Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: जरूरी निर्देश दिए:जनपद उपाध्यक्ष ने प्राथमिक शाला पेनोपारा का किया निरीक्षण*

*जरूरी निर्देश दिए:जनपद उपाध्यक्ष ने प्राथमिक शाला पेनोपारा का किया निरीक्षण*



दुर्गूकोंदल । विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत हाटकोदल के आश्रित ग्राम पेनोपारा के प्राथमिक शाला का जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती मनीषा मंडावी द्वारा प्राथमिक शाला पेनोपारा हाटकोदल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया,यहा स्कूल मरामत के नाम पर लिपा पोती किया गया है, पहली बारिश में ही सीपेज चालु हो गया है जिससे नाराजगी व्यक्त की गई  सीपेज होने से छात्र छात्राओं को परेशानी हो रही है निरीक्षण के दौरान स्कूल की उपस्थिति मध्यान भोजन  पाठ्य पुस्तक एवं शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात शिक्षकों से कहीं साथ ही अन्य जानकारी शिक्षकों से ली और छात्र-छात्राओं को अच्छा पढ़ने की बात कही गई।

Post a Comment

0 Comments