*ग्रामीण जीवन के उत्थान में मिल पत्थर साबित होगा यह बजट: पीलम नरेटी*
*कैंसर की तीन दवाइयों और एक्स-रे मशीन हुई सस्ती जिससे स्वास्थ्य सुविधाएं हुई मजबूत- विजय पटेल*
दुर्गूकोंदल | 2024-25 के बजट आने के बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष पीलम नरेटी ने कहा कि यह बजट ऐतिहासिक बजट यह बजट भारत को बुलंदियों पर पहुँचायेगा, भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि लगातार शानदार बनी हुई है रोजगार और कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी पांच योजनाओं के लिए 2 लाख करोड रुपए का बजट है। *2.66 लाख करोड़ ग्रामीण विकास हेतु, 3 करोड़ प्रधानमंत्री आवास,बारहमासी सड़क, ग्रामीण जीवन के उत्थान में मील पत्थर साबित होगा, केंद्र सरकार 109 उच्च पैदावार वाली फसलों पर फोकस करते हुए दलहन, तिलहन और सब्जियों की उत्पादकता बढ़ाने पर भी ध्यान दे रही है और 1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना भी केंद्र सरकार का लक्ष्य है, इसी प्रकार कृषि क्षेत्र के लिए डेढ़ लाख करोड़ रुपए का प्रावधान करने के साथ ही सिंचाई के लिए साढ़े 11 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान कृषि क्षेत्र के समुन्नत होने का स्वर्णिम अवसर है। केंद्र के बजट में कृषि, रोजगार, सामाजिक कल्याण, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा के अलावा गरीब, महिला, किसान, युवा पर बजट में फोकस किया गया है। कृषि क्षेत्र के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया गया है। जहाँ वैश्विक अर्थव्यवस्था अब भी नीतिगत अनिश्चितता की चपेट में है, ऐसे में भारत की आर्थिक वृद्धि जारी है। उन्होंने कहा कि 4.1 करोड़ युवाओं का पांच साल में दो लाख करोड़ रुपये के आवंटन से रोजगार मिलेगा, उनका कौशल बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
विजय पटेल जिला संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ ने कहा कि वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट में ऐलान किया की माता-पिता और अभिभावकों द्वारा पेंशन योगदान प्रदान करने के लिए सरकार एनपीएस वात्सल्य लॉन्च करेगी, इनकम टैक्स आसान होगा टीडीएस पर भी बड़ा ऐलान की, और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए मकानों का ऐलान ग्रामीण विकास के लिए किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत 1 करोड़ शहरी गरीब एवं मध्यवर्गीय परिवारों को लाभ मिलेगा। पटेल ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया की इनकम टैक्स को आसान बनाया जाएगा, टीडीएस वक्त पर न भरना अब अपराध नहीं होगा। मोबाइल फोन सस्ते होंगे बजट में बड़ा ऐलान किया गया है, मोबाइल फोन चार्जर सस्ते होंगे इसके अलावा बिजली के तार एक्स-रे मशीन सस्ती होगी कैंसर की तीन दवाइयां से कस्टम ड्यूटी कम कर दी गई चमड़े के जूते चप्पल पर्स सस्ते होंगे इसके साथ ही सोना चांदी भी सस्ता होगा इंपोर्टेड ज्वेलरी सस्ती होगी कीमती धातुओं के संबंध में वित्त मंत्री ने कहा कि सोने चांदी पर सीमा शुल्क घटाकर 6% और प्लैटिनम पर 6: 5% प्रतिशत की जाएगी।
0 Comments