पुलिस कस्टडी में निगरानी शुदा बदमाश की मौत SP ने एक SI सहित तीन पुलिस कर्मियों को किया निलंबित
कोरबा : कोरबा में पुलिस हिरासत में एक शातिर निगरानी शुदा बदमाश की मौत के के मामले में हत्या के प्रयास,बलवा और लूट जैसे गंभीर अपराध के मामलों में फरार चल रहे शातिर बदमाश को 19 जुलाई की देर रात दर्री पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि तड़के साढ़े 5 बजें पर आरोपी को सिविल लाइन पुलिस के सुुपुर्द किया गया। यहां से उसे तुरंत ही मेडिकल काॅलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां परीक्षण के बाद उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इस जानकारी के मुताबिक पूरा घटनाक्रम कोरबा जिला के दर्री और सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि निगरानी बदमाश सूरज हथठेल के खिलाफ सिविल लाइन थाना में हत्या का प्रयास,बलवा सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज थे। साथी 2022 में जिला बदर की कार्यवाही हेतु पुलिस द्वारा प्रेषित किया गया था जिले में उक्त शातिर बदमाश के खिलाफ 14 नामजद अपराध दर्ज थे। हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे सूरज हथठेल की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इसी बीच आरोपी ने 18 जुलाई को पाली थाना क्षेत्र में एक स्कूटी की लूट कर फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि 19 जुलाई की देर रात करीब डेढ़ बजे दर्री पुलिस की टीम ने फरार आरोपी सूरज हथठेल को एनटीपीसी के ओल्ड साईलों के पास संदिग्ध हालत में देखा गया।
पुलिस ने देर रात ही आरोपी को घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया था। बताया जा रहा है कि देर रात आरोपी सूरज हथठेल को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने करीब 4 घंटे बाद सुबह साढ़े 5 बजें सिविल लाइन पुलिस के हवाले किया गया। आरोपी सूरज हथठेल की हालत सही नही होने पर उसे तत्काल मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया। जहां परीक्षण उपरांड डाक्टर ने सूरज हथठेल को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि इस जानकारी के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने तत्काल दर्री थाना में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर सहित एक कांस्टेबल और एक होम गार्ड को निलंबित कर दिया है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि आरोपी सूरज हथठेल निगरानी बदमाश था। घटना की जानकारी मिलते ही मामले की निष्पक्ष जांच के लिए दर्री थाना में पदस्थ एक एसआई सहित 3 पुलिस कर्मियों को तत्काल निलंबित किया गया है। मौत के कारण क्या है, इसकी मजिस्ट्रियल जांच करायी जायेगी। NHRC के तहत मौत के कारणों की जांच होगी। जांच के बाद ही शातिर बदमाश सूरज हथठेल के मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
0 Comments