Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: राजनांदगाव अवैध नशीले पदार्थ गांजा एवं शराब तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाने राजनांदगांव पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही।

राजनांदगाव अवैध नशीले पदार्थ गांजा एवं शराब तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाने राजनांदगांव पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही।



अवैध गांजा 8.390 किलो किमती 42,000/- रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त ईको वेन कीमती 4 लाख रूपये, 02 आरोपी सहित कुल 4,42,000/- रूपये का माल एवं वाहन जप्त।*अवैध शराब ब्रिकी मामले में विगत 02 दिन में आबकारी एक्ट के तहत् कुल 24 प्रकरणों में 25 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। आरोपियों के कब्जे से 417 पौवा अवैध देशी प्लेन शराब, 10 पौवा अंग्रेजी शराब एवं 07 लीटर देशी महुआ शराब कुल कीमती 41230/-रूपये जप्त।* आरोपियों से शराब की बिक्री रकम 2590/- रूपये जप्त किया गया।*

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स)  मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा के मार्गदशन मे अवैध रूप से शराब बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु कड़ी कार्यवाही करने के संबंध में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया था जिसके तहत दिनांक 30.06.2024 को मुखबीर सूचना पर थाना बसंतपुर एवं साइबर सेल राजनांदगांव की संयुक्त टीम गौरव पथ मार्ग पानीटंकी के पास घेराबंदी कर ईको वाहन क्रमांक सी.जी.-04-एन.एफ.-2720 को रोक कर तलाशी ली गई जिसमें आरोपी (1) आकाश निहाल पिता दर्पन निहाल, उम्र 32 साल एवं (2) जितेन्द्र सिंह राजपूत पिता श्याम सिह राजपूत, उम्र 32 साल दोनों निवासी गुढ़ियारी रायपुर के कब्जे से 8.390 किलोग्राम अवैध गांजा कीमती 42,000/- रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त ईको वेन कीमती 4,00,000/- रूपये कुल 4,42,000/- रूपये का माल एवं वाहन दोनों आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया। इसी प्रकार नशीले पदार्थ अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने हेतु जिलेभर में अभियान चलाकर दिनांक 29.06.2024 एवं 30.06.2024 को दो दिनों में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 34(1) के 04 प्रकरण में 83 पौवा देशी शराब कीमती 7470/- एवं बिक्री रकम 640/-, थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 34(2) के 02 प्रकरण में 79 पौवा देशी शराब कीमती 7110/-, 34(1) के 01 प्रकरण में 19 पौवा देशी शराब कीमती 1710/- एवं बिक्री रकम 450/- रूपये, थाना सोमनी पुलिस द्वारा 34(1) के 01 प्रकरण में 17 पौवा देशी शराब कीमती 1530/-, थाना डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा 34(1) के 03 प्रकरण में 35 पौवा देशी शराब कीमती 3670/- एवं बिक्री रकम 610/-, थाना घुमका पुलिस द्वारा 34(1) के 03 प्रकरण में 27 पौवा देशी शराब कीमती 3430/-, 10 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 1200/-  एवं बिक्री रकम 540/-, महुआ शराब 4 लीटर कीमती 600/- रूपये और 36(च) का 01 प्रकरण, ओपी चिचोला पुलिस द्वारा 34(2) के 01 प्रकरण में 43 पौवा देशी शराब कीमती 4050/- और 34(1) का 01 प्रकरण में 17 पौवा देशी शराब कीमती 1530/- एवं बिक्री रकम 200/-,ओेपी मोहारा पुलिस द्वारा 34(1) के 03 प्रकरण में 38 पौवा देशी शराब कीमती 4020/- एवं 03 लीटर   कच्ची महुआ कीमती 600/-,  ओपी सुरगी पुलिस द्वारा 34(2) का 01 प्रकरण में 41 पौवा देशी शराब कीमती 3690/-, ओपी तुमड़ीबोड़ पुलिस द्वारा 34(1) के 01 प्रकरण में 18 पौवा देशी शराब कीमती 1620/-, थाना लालबाग पुलिस द्वारा 36(च) का 02 प्रकरण आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध किये गये इस प्रकार दो दिनों में आबकारी एक्ट के कुल 15 प्रकरणों में 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 294 पौवा अवैध देशी शराब कीमती 26,460/- रूपये एवं बिक्री रकम 2,950/- रूपये कुल 29410/- रूपये जप्त किया जाकर सभी 16 आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे