Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: आज गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद जी गृह नगर अर्जुंदा में 78 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी चौक, नगर पंचायत अर्जुंदा, उद्यानिकी महाविद्यालय अर्जुंदा, विधायक कार्यालय, बाजार चौक एवं स्वामी आत्मानंद आदर्श भारती इंग्लिश मीडियम स्कूल में ध्वजारोहण किया।*

बालोद 

लोकेशन -अर्जुंदा 

तारीख 15/08/24


आज गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद जी गृह नगर अर्जुंदा में 78 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी चौक, नगर पंचायत अर्जुंदा, उद्यानिकी महाविद्यालय अर्जुंदा, विधायक कार्यालय, बाजार चौक एवं स्वामी आत्मानंद आदर्श भारती इंग्लिश मीडियम स्कूल में ध्वजारोहण किया।*








*इस दौरान माननीय विधायक जी ने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन है और हमारे देशवासियों के बीच देशप्रेम, समर्पण और एकता का प्रतीक है। स्वतंत्रता दिवस का दिन देश में राष्ट्रीय अवकाश के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी जाती है जिनके त्याग और बलिदान के चलते भारत तो अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी। आज का दिन इनकी बहादुरी, वीरता और शौर्य को नमन करने का दिन है। देश के इन स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी को पाने के लिए हमने लंबा संघर्ष किया। अपना पूरा जीवन, पूरी जवानी आजादी को पाने में झोंक दी। देश को आजाद कराने में महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, मंगल पाण्डे,  चंद्रशेखर आजाद, राजगुरु, सुखदेव, सरदार वल्लभभाई पटेल,  लाला लाजपत राय,जवाहरलाल नेहरु, लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक जैसे कई क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों का अहम योगदान रहा। भारत मां के इन सच्चे सपूतों के लंबे संघर्ष के कारण स्वतंत्रता का सपना साकार हुआ। उन्हीं के प्रयासों की बदौलत आज हम आजाद हवा में सांस ले रहे हैं। हमारे देश का अपना संविधान है जिसने हमें कई अधिकार दे रखे हैं। इन्हीं अधिकारों की बदौलत हम सम्मान और स्वाभिमान के साथ जीवन का आनंद ले पा रहे हैं। आज 15 अगस्त, 1947 का जिक्र होते ही गर्व से हर भारतीय का सीना चौड़ा हो उठता है।इस ऐतिहासिक अवसर पर हमें एकता, विविधता और प्रगति के उन मूल्यों को बनाए रखने के लिए शपथ लें, जिनके लिए हमारा देश जाना जाता है। हमें आज के दिन संविधान में लिखी बातों का पालन करने का संकल्प लेना चाहिए।*

इस अवसर पर श्री चंद्रहास देवांगन जी अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा, श्रीमती सुषमा चंद्राकर जी उपाध्यक्ष, श्री नरेश यदु जी, श्री प्रणेश जैन जी,श्री रामाधार गजेंद्र जी, श्री नुरेंद्र ठाकुर जी, श्रीमती आशा बंजारे जी, श्रीमती ललेश्वरी निषाद जी, श्री मोहित मेश्राम जी, श्री विश्वास गुप्ता जी, श्री जसवंत देवानंद जी, श्री रोशन सिन्हा जी, श्रीमती थिनेश्वरी सोनकर जी, श्री लेख राम जी, श्री चंद्रहास देवांगन जी, श्रीमती रंजना देवांगन जी, श्री लीलेश्वर ठाकुर जी, श्री अशोक देवांगन जी श्री अशोक गजेंद्र जी, श्री अनुभव शर्मा जी विद्यालय स्टाफ व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।



रिपोर्टर 

विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments