Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargarh: थाना डोंगरगांव पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी ,

थाना डोंगरगांव पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी , 

  आरोपी अवैध धन अर्जित करने के नियत से बेच रहा था , महाराष्ट्र निर्मित देशी दारू संत्रा “ प्रीमियम डिलक्स सुपर शराब

 रेड कार्यवाही से शराब छोड़ भागा आरोपी 

घटना स्थल से समक्ष गवाहान के कुल  415 नग पौवा “देशी दारू संत्रा “ प्रीमियम डिलक्स सुपर प्रत्येक मे 180ml सीलबंद आकोला महाराष्ट्र निर्मित कीमती 29,050/- रूपये किमती 29,050 रूपये जप्त 




थाना डोंगरगांव – दिनांक 15.08.2024 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे थाना डोंगरगांव क्षेत्रों मे जुआ , शराब , चोरी के गतिविधियों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है इस दरम्यान दिनांक 14.08.2024 की शाम को ग्राम पदगुढा मे बादराटोला रोड गजाधर साहू के घर के पास, थाना डोंगरगांव मे अवैध रूप से शराब बिक्री की जानकारी मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना डोगरगांव मे पुलिस की स्माल टीम गठित कर शराब रेड कार्यावाही किया गया जहां रेड कार्यावाही के दौरान शराब खरीदने वाले पुलिस पार्टी को आते देखकर भाग निकले ,तभी शराब के बोरियों से शराब निकालकर बिक्री कर रहे आरोपियों को भी अचानक पुल‍िस पार्टी भनक लगने पर शराब से भरी बोरियों को छोड़कर अंधेरा एवं बारिश की फायदा उठाकर घर की पीछे की ओर से भाग निकले एवं मौके पर बिक्री हेतु रखे शराब को छोड़ दिये जिसे मौके पर समक्ष गवाहान के सफेद रंग की प्लास्टिक की 04 बोरीयों मे कुल 415 नग पौवा “देशी दारू संत्रा “ प्रीमियम डिलक्स सुपर , प्रत्येक मे 180ml आकोला महाराष्ट्र निर्मित कुल जुमला 74 लीटर 700 ml जुमला कीमती 29,050/- रूपये को जप्त किया गया है । मौके पर फरार आरोपियों के खिलाफ थाना डोंगरगांव पुलिस के द्वारा अप0 कायम कर विवेचना मे  लिया गया है । फरार आरोपी की पता तलाश लगातार जारी है पता तलाश कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी । उक्त कार्यवाही मे उपनिरी0 लाभाराम ध्रुव ,प्र0आर0 संदीप देशमुख ,क्र0 233 आर0 साहिद अंसारी क्र0 193 एवं सायबर सेल टीम के प्र0आर0 बसंत राव क्र0 800 आर0 अमित सोनी क्र0 354 म0आर0 पार्वती कंवर  क्र0 - 1306 का विशेष भुमिका रही है ।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments