Ticker

6/recent/ticker-posts

Belgahana: खबर का असर* *किसानों को मिला 9लाख का मुआवजा*

*खबर का असर*

*किसानों को मिला 9लाख का मुआवजा*



*ओलावृष्टि से हुई किसानों की फसल क्षति क्या मिल पाएगा मुआवजा शीर्षक से लगी थी खबर*


Mpcgvisiontv के लिए संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट...



बेलगहना....किसानों को मई महीने मे हुए ओलावृष्टि से धान की फसल को लगभग 90% तक क्षति पहुंची थी जिस पर ग्यारह मई को हमारे चैनल के माध्यम खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था ज्ञात हो की बेलगहना के ग्राम पहंदा, कोंचरा, सूखेना, जरगा आसपास के फसल क्षति को लेकर ग्रामीण रामकृपाल यादव और सहयोगी किसानों के साथ मिलकर तत्काल वरिष्ठ क़ृषि विस्तार अधिकारी, आवेदन के माध्यम से तहसीलदार बेलगहना, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा को अवगत कराया गया जिस पर तहसीलदार बेलगहना डी के कोसले द्वारा तत्काल जाँच निर्देश जारी कर मौका जाँच कराया गया। प्रभावित किसानों को साथ लेकर 13/05/2024 को कलेक्टर जनदर्शन मे भी मुआवजे को लेकर आवेदन किया गया फलस्वरूप बेलगहना तहसील के 4 गाँवों के 164 ओला पीड़ित किसानों को आज 9लाख रूपये का मुआवजा राशि का वितरण किया गया। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर एसडीएम युगल किशोर उर्वशा, नायब तहसीलदार बेलगहना की उपस्थिति मे आयोजित कार्यक्रम मे प्रभावित कुछ किसानों को मुआवजा राशि के चेक वितरित किया गया। शेष किसानों को आर् टी जी एस के जरिये राशि बैंक खातों मे जमा करा दी गई।

चेक वितरण आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दौरान कोंचरा मे की गई। इस दौरान एसडीएम ने तिरंगे की शपथ दिलाई इस अवसर पर बेलगहना तहसीलदार डीके कोसले, नायब तहसीलदार ओमप्रकाश चंद्रवंशी सहित जनप्रतिनिधिगण ग्रामीण और किसान उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments