*तोखन साहू ने ट्रेन के ठहराव को लेकर कही बड़ी बात*
*घर से स्कूल की दूरी हुई कम*
*छात्राओं को मिली निःशुल्क सायकल बालिका शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित*
Cgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट
बेलगहना.......
कोटा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बानाबेल हाई स्कूल मे पहुंचे ग्रामीण आवासन एवं केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू। मुख्यमंत्री निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना अंतर्गत हुआ छात्राओं को सायकल वितरण।
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के स्वागत मे स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्टेप क्लेपिंग की और स्वागत गीत गाया। कार्यक्रम मे पहुंचे जिलापंचायत अध्यक्षअरुण चौहान के उद्बोधन के बाद तोखन साहू ने स्कूल की ओर से प्राप्त आवेदन के संबंध मे निराकरण की बात कही साथ ही शाला विकास समिति के अध्यक्ष लखनलाल पैकरा और स्कूल प्राचार्य प्रेम सिंह राजपूत व स्कूल स्टॉफ के द्वारा कार्यक्रम के लिए बनाई गई व्यवस्था की भी सराहना की। पत्रकारों का धन्यवाद करते हुए कहा की आपके द्वारा क्षेत्र की जनता के द्वारा ट्रैन ठहराव की मांग की गई थी स्वीकृति मिल गई है आप सभी का धन्यवाद क्षेत्र की जनता को बहुत बहुत बधाई।
कार्यक्रम मे बानाबेल क्षेत्र की जनता, प्रदेश कार्यकारिणी लवकुश कश्यप, रामेश्वर सिंह राजपूत, भाजपा मंडल अध्यक्ष रतनपुर, भाजपा मंडल बेलगहना के अध्यक्ष राजेश कश्यप, महामंत्री निरंजन पैकरा, महामंत्री विश्वनाथ पटेल, कोटा जनपद उपाध्यक्ष सुमंत जायसवाल, जनपद सदस्य प्रभात कुमार पाण्डेय, मुरलीधर चांडक, नर्वदेश्वर पाण्डेय, पूर्व जनपद सदस्य कोंचरा मनोज गुप्ता, गजानन निषाद,विनोद तुलस्यान,किसान मोर्चा अध्यक्ष सतीश गुप्ता, महामंत्री रूद्र अग्रवाल, तुलसीराम खुसरो, अरुण विग, विजय शंकर मिश्रा, शिवमान सिंह खुसरो, पंचराम यादव, चंद्रदीप साहू, राम प्रताप सिंह, ग्राम बानाबेल सरपंच, मंडल रतनपुर के कार्यकर्त्ता, पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
0 Comments