Ticker

6/recent/ticker-posts

Dirgkondal: यहां सिस्टम है बेहाल,ग्रामीण सड़को का बुरा हाल*

*यहां सिस्टम है बेहाल,ग्रामीण सड़को का बुरा हाल*



दुर्गुकोंदल। सरकारी ठेकेदारों द्वारा घटिया से घटिया स्तर का काम कैसे किया जाता है इसे देखने के लिए आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। अगर आप दुर्गुकोंदल तहसील के आस पास के निवासी हैं तो तहसील मुख्यालय से किसी भी दिशा में जाने वाली सड़क का रास्ता पकड़ लीजिए आपको ठेकेदारों की मक्कारी का जीता जागता उदाहरण देखने को मिल जाएगा। आप चाहे दुर्गुकोंदल से भानुप्रतापपुर की ओर जाएं या दुर्गुकोंदल से पखांजूर की ओर या दुर्गुकोंदल से केवटी या फिर दुर्गुकोंदल से कोदापाखा सब तरफ आपको घटिया सड़क निर्माण का कार्य देखने को मिल जाएगा। इन मार्गो में बने कई गड्ढे तो ऐसे हैं जिनमे आप भारत माता के नक्शे भी ढूंढ सकते हैं। इन गड्ढे से भरी सड़को पर चलने और चल कर इन गढ्ढों में गिरने और चोटिल होने के लिए आम जनता मजबूर है। सबसे बुरे हालात तो कोदापाखा रोड के हैं जहां पर चलना मतलब जान को जोखिम में डालने से कम नहीं है। मेड़ो गांव के ग्रामीणों द्वारा जल्द से जल्द कोदापाखा रोड के मरम्मत की मांग की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र ही रोड की मरम्मत का कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो ग्रमीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसके लिए शासन प्रशासन खुद जिम्मेदार होंगे।

Post a Comment

0 Comments