Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: विश्व आदिवासी दिवस महोत्सव में शामिल हुई विधायक सावित्री मंडावी*

*विश्व आदिवासी दिवस महोत्सव में शामिल हुई विधायक सावित्री मंडावी*



दुर्गूकोंदल। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विधायक सावित्री मंडावी दुर्गूकोंदल पहुंचे। गोंडवाना भवन दुर्गूकोंदल में मौजूद सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। विधायक सावित्री मंडावी ने समाज के पदाधिकारी एवं सगाजनों को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दिये। इसके उपरांत विधायक निधि से स्वीकृत अहाता निर्माण के लिए भुमिपूजन किया। भूमिपूजन के उपरांत विधायक  सावित्री मंडावी ने कहा कि आदिवासी समाज आदिम काल से निवासरत है। आदिवासी समाज की पूरे विश्व में अलग पहचान है। आदिवासी संस्कृति जमीन जुड़ी है। आदिवासी समाज के विश्व आदिवासी दिवस गौरव का दिन है। इस अवसर पर समाज के लोग शिक्षा, समाज विकास, आर्थिक उन्नति कैसे होगी। इसपर खुलकर चर्चा करें। और समाज में शिक्षा को अधिक बल दें। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग शिक्षित ही नहीं उच्च शिक्षित हों। समाज के लोग आर्थिक रूप से समृद्ध बनें। व्यवसाय को बढ़ावा दें। आदिवासी समाज हमेशा मानव की नेतृत्व किया। आदिवासी समाज अपने नेतृत्व में सबको साथ लेकर चलने की क्षमता है। समाज सबके साथ समभाव की भावना रखता है। मैं समाज के लोगों से अपील करता हूं कि समाज में शिक्षा को अधिक से अधिक बढ़ावा दें। शिक्षा की भावना समाज के मंच से निर्धारित हो‌। साथ आर्थिक उन्नति के लिए व्यवसाय को बढ़ावा दें। मैं विधायक होने के आदिवासी समाज की भलाई के लिए सड़क सदन तक अगली पंक्ति में रहकर लड़ने तैयार हूं। मेरी कोशिश रहेगी। कि मेरे कामकाज से आदिवासी समाज, मूलनिवासी समाज का भला हो। इस दौरान गोंड़ समाज अध्यक्ष झाड़ूराम उयका, सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष जगतराम दुग्गा, हुमन मरकाम, जिला पंचायत सदस्य अमिता उयके, जनपद सदस्य मुकेश्वरी नरेटी, सरपंच दुर्गूकोंदल पार्वती सोरी, गोंड़ समाज ब्लाक उपाध्यक्ष रमेश दुग्गा, महत्तम दुग्गा, भुनेश नरेटी, जयलू दुग्गा, नेमालाल कोमरा, हेमलता नरेटी,  ग्राम पटेल लालजी दुग्गा, बीरसिंग दुग्गा सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments