Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: तराईघोटिया के सामुदायिक स्थानों में 250 फलदार पौधे रोपित किया गया*

*तराईघोटिया के सामुदायिक स्थानों में 250 फलदार पौधे रोपित किया गया*





दुर्गूकोंदल। ग्राम तराई घोटिया वि. ख दुर्गुकोंदल मे लोगो द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा,संवर्धन, पुर्नजनन के से गांव के सामुदायिक स्थानों में फलदार पौध (आम,कटहल अमरूद ) 250 पौधा रोपण किया गया गांव के लोग वन अधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत सामुदायिक वन अधिकार एवम सामुदायिक वन संसाधन अधिकार दावा दस्तावेज तैयार किया जा रहा है जिसमे प्रदान/सहभागी समाज सेवी संस्था के कार्यकर्ता बालकिशन कौमार्य (ब्लाक समन्वयक)दुर्गुकोंदल द्वारा गांव के लोगो को वन अधिकार अधिनियम 2006 के विषय में जागरूक किया साथ ही पर्यावरण को संरक्षण करने एवम वन आधारित आजीविका पर प्रेरित किया जिसके परिणाम स्वरूप गांव के लोगो ने पौधा रोपण करने का प्रतिज्ञा कर पौध रोपण किया गया पौधा रोपण में गांव पुरुषो के साथ साथ महिला,बुजुर्ग, युवा,महिला समूह,मितानिन सभी लोगो ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया केवल पौधा रोपण करना ही इनका लक्ष्य नही अपितु पौध रोपण से लेकर फलदार वृक्ष होते तक संरक्षण करने के लिए गोद लिया गया है । धीरज ऊके ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी पौधा उपलब्ध कराया गया पौधा रोपण में ग्राम पटेल श्री देव सिंह , गायता श्री प्रवीण ,सहदेव कचलम,लतीफ बघेल एवम अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।प्रदान /सहभागी समाज सेवी संस्था कांकेर जिले केदुर्गुकोंदल,अंतागढ़,चारामा,कांकेर,भानुप्रतापपुर,नरहरपुर  में वन अधिकार अधिनियम 2006 के बेहतर क्रियान्वयन में गांव वालो के सहयोग के लिए अहम भूमिका निभा रही हैं संस्था के अध्यक्ष -  बसंत यादव ,सचिव -  कलावती कश्यप ,क्षेत्र समन्वयक गरिमा कश्यप ने गांव वालो की प्रेरणादायक कार्य की प्रशंसा किए।

Post a Comment

0 Comments