Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: 40 दिन के बाद भी दुर्गूकोंदल में तहसीलदार की पदस्थापना नहीं

*40 दिन के बाद भी दुर्गूकोंदल में तहसीलदार की   पदस्थापना नहीं*



दुर्गूकोंदल।तहसील दुर्गूकोंदल में तहसीलदार की पदस्थापना 40दिन बाद भी नहीं हो पाई है। पिछले 17जुलाई से प्रभारी तहसीलदार के भरोसे काम चलाया जा रहा है। पहले अंतागढ़ के तहसीलदार प्रभार में थे। अब भानुप्रतापपुर के तहसीलदार दुर्गूकोंदल के प्रभारी तहसीलदार हैं। तहसीलदार की कमी से क्षेत्र के किसान, आम नागरिक, स्कूली बच्चे परेशान रहते हैं। फिर जिला प्रशासन तहसीलदार की पदस्थापना नहीं कर रहे हैं। जिससे छोटे छोटे कार्यों के लिए लोगों को तहसील कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है।  कोड़ेकुर्से में 24 जून 2021उपतहसील की स्थापना हुई है। लेकिन 3साल बाद भी नायब तहसीलदार की पदस्थापना नहीं हुई है। उप तहसील कार्यालय कोड़ेकुर्से में तहसीलदार और बाबू नहीं होने से क्षेत्र के कोटवारों की ड्यूटी लगाई जाती है। कोटवार सिर्फ तहसीलदार और बाबू नहीं होने की जानकारी देते हैं। तहसीलदार और बाबू नहीं होने उपतहसील कार्यालय कोड़ेकुर्से में सन्नाटा पसरा रहता है। उपतहसील सन्नाटा होने से कोटवार खर्राटे मारते सोये रहते हैं। हमने पड़ताल किया। अब तक तीन साल बाद भी नायब तहसीलदार की पदस्थापना नहीं हुई है। बाबू की हुई है। आते जाते रहते हैं। पर तहसीलदार बैठते नहीं है। तहसीलदार की चेंबर की दरवाजे पर ताला लगा हुआ है। उपतहसील कार्यालय खोले जाने से लोगों को बड़ी उम्मीद थी। दुर्गूकोंदल तक सफर कम होने आशा पाल रखे थे। पर 3साल से नायब तहसीलदार के अभाव में कोई काम उप तहसील कार्यालय कोड़ेकुर्से में नहीं हो रहा है।  ऐसे ही बिना रिलीवर के तहसील कार्यालय दुर्गूकोंदल के तहसीलदार को भारमुक्त कर दिये । अब 40दिनों से प्रभारी के भरोसे तहसील कार्यालय दुर्गूकोंदल संचालित हो रही है। प्रभारी तहसीलदार से दुर्गूकोंदल तहसील के लोगों को पर्याप्त सेवा नहीं मिल रही है।

Post a Comment

0 Comments