*संकुल केन्द्र आमागढ़ में मेगा पालक शिक्षक संवाद 6 को*
दुर्गुकोदल । स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार संकुल केंद्र आमागढ़ में 6 अगस्त को "मेरा संकुल श्रेष्ठ "की तर्ज पर संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। पालक शिक्षक सम्मेलन को सफल बनाने संकुल नोडल श्री रघुनाथ सिंह साहू ने बताया की संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक संवाद के सफल संचालन हेतु दिनांक 2 .8 .2024 को संकुल केंद्र आमागढ़ में बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर ली गई है। जिसमें ग्राम वाइज नोडल शिक्षक की नियुक्ति एवं काउंसलर शिक्षकों का चयन कर बैठक में पालकों को उपस्थितकराने की जिम्मेदारी और काउंसलर शिक्षकों कोकाउंसलिंग हेतु विषय की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। उस दिन प्रत्येक गांव से पालकों की उपस्थिति हेतु मुनादी कराने कहा गया है ।बैठक में उल्लास कार्यक्रम, शाला त्यागी बच्चों की जानकारी ,जाति प्रमाण पत्र का लक्ष्य ,छात्रवृत्ति पंजीयन ,इंस्पायर अवार्ड ,बच्चों की नियमित उपस्थिति इत्यादि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में पूर्व माध्यमिक शाला चैमल से नरेश बंनपेला, शिक्षक, पूर्व माध्यमिक शाला अमागढ़ से वर्मा सर ,प्राथमिक शाला एड़गुड़ से राजमन नेताम ,प्राथमिक शाला नवागांव से देवनाथ सर्फे, प्राथमिक शाला पडंगाल से धनजु नरेटी, प्राथमिक शाला अमागढ़ से आत्मा राम तालमेल ,प्राथमिक शाला हिंगनपुरी से अहिमत पटेल, हाई स्कूल अमागढ़ से श्री सबल सिंह दीवान व्याख्याता, श्री उदय रामभुआर्य व्याख्याता ,श्री विनोद साहू व्याख्याता, एवं श्री बृजेश साहू व्याख्याता , संकुल समन्वयक उइकेजी उपस्थित रहे।
0 Comments