*पालक_ टीचर मेगा सम्मेलन की तैयारी को लेकर मंगहुर में हुई बैठक*
दुर्गूकोन्दल । विकास खण्ड दुर्गुकोंडल अंतर्गत संकुल प्राचार्य हीरा लाल करंगा जी के द्वारा संकुल मंगहूर के 6 प्राथमिक शाला, 2 माध्यमिक शाला के प्रधान अध्यापकों एवं हाई स्कूल के शिक्षकों का मेगा पालक बैठक 6 अगस्त मंगलवार की तैयारी के सम्बंध में बैठक लिया गया। इस बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद कोसरे जी का आगमन हुआ । कोसरे के द्वारा बैठक को सफल बनाने पालक सम्पर्क कर शत प्रतिशत पालकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने एवम शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने मार्गदर्शन एवम सुझाव दिया गया। संकुल प्राचार्य के द्वारा मेगा पालक बैठक के लिए शाला स्तर पर नोडल शिक्षक नियुक्त कर पालक सम्पर्क करने निर्णय लिया गया। प्रत्येक पालकों से बच्चों की गुणवत्ता पर चर्चा करने शिक्षको को काउंसलर नियक्त किया गया है। इसी दिन माणिकलाल कड़ियाम सरपंच ग्राम पंचायत मंगहूर के द्वारा नेवता भोजन का आयोजन रखा गया है।बैठक में सभी संस्था के प्रमुख संतोष राठौर , अशोक बेलसरिया , भुनेश्वर राणा, सुरतु राम जाड़े, घेवरचंद मरकाम , दिनेश ठाकुर ,गजेन्द्र ठाकुर ,दुर्गाप्रसाद साहू, रामेश्वर कैमरों फौदराय नेगी ,भूपेंद्र ओझा, जीविता हिड़मे, सरस्वती नेगी, सुलोचना रावटे ,मैनु राम नेताम राकेश पद्माकर शिक्षकगण उपस्थिति रही।
0 Comments