Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: ईरागांव स्कूल में पर्यवरण संवर्धन को लेकर पौधे लगाए गए*

*ईरागांव स्कूल में पर्यवरण संवर्धन को लेकर पौधे लगाए गए*



 दुर्गुकोदल ।  शासकीय हाई स्कूल ईरागांव मे वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुंदर बनाने के साथ साथ जीवन मे वृक्षों के महत्व को बताया गया की जीवन मे पेड़ नहीं तो जीवन नहीं पेड़ से ही हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलता पेड़ से, लकड़िया, फूल, फल, छाया, सब कुछ मिलता है इस प्रकार पेड़ ही हमारे माँ बाप जैसे हमारी रक्षा करते है तो क्यों न हम अपने जीवन मे पेड़ लगाकर सभी लोगों का जीवन बचा सके पेड़ से वायु प्रदुषण से बच सकते है उसी प्रकार हम किसानो के लिए वरदान है अगर पेड़ नहीं होते तो किसान वर्षा के बिना अन्न नहीं ऊगा पाता इसलिए कहा गया है l " पेड़ लगाए करोड़ो लोगों का जीवन बचाये शिक्षक  बिरेन्द्र कुमार यदु,  घनाराम महले जी, प्राचार्य  बोधिराम कोरेटी जी ने पहलदार छायादार वृक्ष जाम जामुन आंवला काजू के पौधे लगाए।

Post a Comment

0 Comments