Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: नयी पंचायत की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुँचे ग्रामीण*

*नयी पंचायत की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुँचे ग्रामीण*



दूर्गुकोदल।  अतिसंवेदनशील डोड़काएनहुर, निरोण्डाडीह, जुई, लाटमरका के ग्रामीण आज जिला मुख्यालय कांकेर पहुंच कर जनदर्शन कांकेर में आवेदन कलेक्टर कांकेर को सौंपा डोडका एनहुर ,निरोडाडीह,जुई,लाटमरका को मिलकर ग्राम पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग की ग्रामीण अमरराम जाडे हरसिंह कुमेटी  रामसू जाडे रामधेर नेताम , ग्रामपटेल,धनसिह पटेल बिसाहू राम जाड़े श्यामसिंह सोरी बाल सिंह दरों बिरसाय नेताम, श्याम सिंह नेताम सुकेश जाड़े ने बताया है कि वर्तमान में सराधुघमरे ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम है, ये सभी गांव पहड़ियों के बीच बसे है। ग्राम पंचायत से दूर होने के कारण डोड़काएनहुर, निरोण्डाडीह, जुई, लाटमरका का विकास नही हो रही है, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी की समस्या से परेशान रहते है, पेंशन, राशन, टीकाकरण सुविधा भी नही मिलती है। उपस्वास्थ्य केन्द्र पुड़ो मिचगांव है, जो हमारे गांवो से 20 कि.मी. दूर है। इस कारण स्वास्थ्य कर्मी समय पर आश्रित गांव में नही पहुंच पाते है, इन चारो गांव से ग्राम पंचायत सराधुघमरे आने-जाने के लिए बारिश में नदी नला मे परेशनी होता है और रोड भी बहुत ही खराब है, ग्रामों से ग्रामपंचायत 09 से 15 कि.मी दूरी हैं। इस लिए सरपंच, सचिवों से योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को नही मिल पाती है, विभागीय अधिकारी ग्राम पंचायत सराधुघमरे तक आते है चारों गांव तक नही पहुंच पाते है। इसलिए ग्राम डोड़काएनहुर, निरोण्डाडीह, जुई, लाटमरका के सभी ग्रामवासी चाहते है कि इन चारों गांवों मिलाकर एक ग्रामपंचायत ग्राम डोड़काएनहुर को ग्राम पंचायत का दर्जा दी जाये, ताकि ये सभी चारों गांव का विकास कर उन्नति कर सके और शासन की सभी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों नवीन पंचायत के सचिव सरपंच के माध्यम से सीधा पहुच सके। ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदय जी से निवेदन है कि ग्रामीणों की समस्यों को देखते हुए ग्राम डोड़काएनहुर को ग्राम पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments