*दुर्गूकोंदल में निकाली गई जन_जागरूकता रैली*
दुर्गुकोदल । स्वच्छता भारत मिशन ग्रामीण स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज विकास खण्ड दुर्गुकोंडल में जनपद पंचायत दुर्गूकोन्दल के आकांक्षी ब्लॉक नीति आयोग के मूलक संकेतक के रूप में स्वच्छ भारत मिशन के तहत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र बंजारे के मार्ग दर्शन में जन-जागरूकता के तहत जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें स्वच्छता भारत मिशन के तहत शौचालय का नियमित उपयोग समूह के महिलाओं को साफ सफाई एवं पंचायत में नाली गड्ढा सफाई गिला कचरा, सूखा कचरा सामान, समूह की महिलाओं के द्वारा करने की बात कही गई जिसमें स्वच्छता के तहत समूह की महिलाओं को विशेष रूप से जोड़ने की बात कही गई है स्वच्छता रैली में सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई रैली में एकलव्य विद्यालय के छात्र छात्रा समूह के महिलाएं एवं दुर्गुकोदल ब्लॉक मुख्यालय के शीतला समूह की पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा सफाई पर विशेष जोर देते हुए अभियान को किया जाएगा इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र बंजारे ने मैं बताया है कि आकांक्षी ब्लॉक के तहत मूलक संकेतक के रूप में स्वच्छता भारत मिशन के तहत साफ सफाई पर विशेष जोर देते हुए शौचालय का नियमित उपयोग नाली गड्ढा सोखता खडडा गीला कचरा सूखा कचरा को विशेष रूप से समूह की महिलाओं को करने की बात कही गई जिसमें शीतल समूह की महिलाएं उक्त काम को करेंगे इसके अलावा सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई स्वच्छ भारत मिशन जन जागरूकता कार्यक्रम के रैली में प्रमुख रूप से सरपंच पार्वती सोरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र बंजारे एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य बैजनाथ नरेटी सहायक विकास विस्तार अधिकारी आर डी ठाकुर, जितेंद्र साहू, एनआरएलएम से भारती साहू, आकांक्षी ब्लॉक फेलो प्रीति गंजीर स्व सहायतासमूह के पदाधिकारी, सदस्य शिक्षक, शिक्षिका, स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
0 Comments