Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: कोड़ेकुर्से के ग्रामीणों ने पट्टा निरस्त करने मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा*

*कोड़ेकुर्से के ग्रामीणों ने पट्टा  निरस्त करने  मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा*



दुर्गूकोंदल।ग्राम कोड़ेकुर्से में खेल मैदान के लिए आरक्षित जमीन को रमशीबाई के नाम पर अवैध तरीके के पटवारी और तहसीलदार से मिलीभगत कर पट्टा बनाई गई है, ग्रामीण बीते चार साल से लड़ाई लड़ रहे हैं। फिर भी कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार ग्रामीणों की आवेदन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इससे ग्राम कोड़ेकुर्से के ग्रामीण नाराज़ हैं। और इस समय पट्टा निरस्त कराने की मांग को मजबूत करने सर्व आदिवासी समाज दुर्गूकोंदल को मदद मांगा है। ग्रामीणों की मांग पर सर्व आदिवासी समाज दुर्गूकोंदल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम भानुप्रतापपुर को 12अगस्त को आवेदन सौंपकर पट्टा निरस्त करने मांग को लेकर आवेदन सौंपा है। सर्व आदिवासी समाज ने ज्ञापन में 19अगस्त तक पट्टा निरस्त नहीं करने 20अगस्त को तहसील कार्यालय दुर्गूकोंदल का घेराव करने का अल्टिमेटम दिया है। इसके अलावा घेराव के बाद भी 25अगस्त पट्टा निरस्त नहीं हुई तो 26अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की भी लिखित चेतावनी एसडीएम भानुप्रतापपुर को दी है। सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष जगतराम दुग्गा, ब्लाक अध्यक्ष गोंड़ समाज झाड़ूराम उयका, रघुनंदन गोस्वामी, नारायण पटेल सहित ग्रामीणों ने कहा कि आवेदन करते, पेशी जाते थक चुके हैं। अब आर-पार की लड़ाई करने उतरे हैं। स्कूल मद की जमीन को पट्टा बनाया गया है, हमने राजस्व विभाग से यह भी मांग किया है, गांव को अंधेरे में रखकर पट्टा जारी करने वाले पटवारी, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाये।

Post a Comment

0 Comments