Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: वनांचल क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्णा जन्माष्ट्मी का पावन पर्व*

*वनांचल क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्णा जन्माष्ट्मी का पावन पर्व*


*कहीं दही हांडी फोड़ तों कहीं नाचते गाते विदा हुये माखन चोर*



दुर्गूकोंदल | विकास खंड दुर्गूकोंदल के वनांचल क्षेत्रों बड़े ही हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्णा उत्सव मनाया गया ग्राम लोहत्तर सोनादाई में युवाओं द्वारा रात्रिकालीन रामायण का आयोजन किया गया जिसमें रात भर रामायण गान किया गया और सुबह नाचते गाते इस दुनिया को ज्ञान, पराक्रम, प्रेम , राजनीति , कूटनीति और जीवन-चरित्र सहित समस्त प्रकार की शिक्षाएं प्रदान करने वाले, संपूर्ण कलाओं के अवतारी योगीराज, लीलाधर भगवान श्री कृष्ण जी को विदा किये विदाई के पश्चात युवतियाँ एक दूसरे के साथ भोजली, मितान  बंधन बंधते हुये एक दूसरे से गले मिलकर अटूट बंधन में बंधे और एक दूसरे को बधाई शुभकामनायें दी | जिसमें युवा- युवतियाँ साथी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें अजित नायक, ज्ञानू दीवान, धरम ठाकुर, मन्नू दीवान, दीनू देहारी, गोविन्द दिवान, सरस देहारी, राधिका दीवान, ज्योति दीवान, दीपिका देहारी, चंद्रकला दीवान, दुर्गा-पुजा नुरुटी, बिसन्तिन मंडावी  सहित समस्त ग्रामवासी शामिल हुए | 

ग्राम कलंगपुरी में किया गया दही हांडी फोड़ का आयोजन 

ग्राम कलंगपुरी में युवा साथियों और यादव समाज द्वारा बड़ी धूमधाम से योगेश्वर श्री कृष्णा जी का विसर्जन गड़वा बाजा के साथ किया गया और ग्रामवासियो के द्वारा दही हांडी फोड़ का आयोजन किया गया जिसमें युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और हांडी फोड़ी और इसमें ग्राम के सभी  पटेल देव सिंह कल्लो समाज प्रमुख चिंताराम यादव मनोज कुमार बघेलसहित ग्राम के युवा साथी शामिल हुये|इसी तरह से विकासखंड दुर्गुकोदल के ग्राम सिवनी, हाटकोंदल,  ईरागांव, एवं अन्य गांव में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर मूर्ति स्थापना कर धूमधाम से विसर्जन किया गया

Post a Comment

0 Comments