Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: सरकार की युक्तियुक्तकरण नीति से शिक्षकों में आक्रोश*

*सरकार की युक्तियुक्तकरण नीति से शिक्षकों में आक्रोश*




 दुर्गूकोंदल।विकासखंड दुर्गकोन्दल के समस्त शिक्षक संगठनों व शिक्षकों ने सरकार के द्वारा वर्तमान में जारी युक्तियुक्तकरण आदेशों के खिलाफ  लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया गया।  कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल कोमरे ने सरकार के द्वारा वर्तमान में जारी युक्तियुक्तकरण आदेश को बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ व शिक्षकों के पदोन्नति के सारे रास्ते बंद करने वाली नीति बताया।एसटी संघ के ब्लाक पदाधिकारी बैजनाथ नरेटी ने बताया कि सरकार के वर्तमान युक्तियुक्तकरण की नीति से बस्तर जैसे शैक्षिक रूप पिछड़े व भौगोलिक विषमताएं होने के बावजूद शालाओं को बंद करना व मर्ज करना उचित नहीं है। शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष चेतन पोटाई,गोरखनाथ ध्रुव उत्तमचन्द वारे ,देवलाल सेन,अरविन्द चौधरी,बलराम भोयर ने बताया कि वर्तमान में सरकार द्वारा जारी युक्तियुक्तकरण की नीति से सेटअप 2008 में बदलाव करने का प्रयास किया जा रहा है जिसके कारण प्राथमिक शाला,माध्यमिक ,हाई व हायर सेकंड्री शिक्षा की गुणवत्ता बुरी तरह से प्रभावित होने के साथ-साथ निकट भविष्य   में शिक्षको के पद्दोन्नति के सारे रास्ते बन्द हो जायेगा।ब्लाक के समस्त शिक्षक संगठनो,शिक्षको ने बैठक निर्णय लिया कि यदि सरकार युक्तियुक्तकरण बन्द नहीं करती है व सेटअप 2008 को समाप्त करने के  निर्णय को वापस नहीं लेती है तो ब्लाक के समस्त शिक्षक संवर्ग आन्दोलन करेगा।इस अवसर पर हेमन्त श्रीवास्तव,त्रिवेणी साहू,पंचम नरेटी,बंगोमारानी चक्रवर्ती,शोभा श्रीवास्तव,अरूण ध्रुव,किशोर विश्वकर्मा,रविशंकर यादव,घनश्याम ओड़से ,रमेश कुमार सोनगेड़ रामचन्द्र दुग्गा,महेन्द्र खुडसुंगे,संतोष रावटे,किशन कुलदीप,राजकुमार चन्द्राकर,माखनलाल प्रजापति व ब्लाक के समस्त शिक्षक संगठन के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में शिक्षक बैठक में शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments