Ticker

6/recent/ticker-posts

Pithora: पिथौरा क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित *कलम (पत्रकार ) vs *कुर्सी (नेता )* के मध्य एक मैत्री मैच कराया गया*

*पिथौरा क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित *कलम (पत्रकार ) vs *कुर्सी (नेता )* के मध्य एक मैत्री मैच कराया गया*


  *संवाददाता राजा बाबू उपाध्याय* 



*आजादी के पर्व पर हुआ सद्भावना क्रिकेट मैच* 

पिथौरा क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित *कलम (पत्रकार ) vs *कुर्सी (नेता )* के मध्य एक मैत्री मैच कराया गया जिसमे कलम टीम के कप्तान राजिंदर खनूजा और कुर्सी टीम के कप्तान शंकर अग्रवाल थे.आयोजन प्रारम्भ होने के पूर्व पिथौरा नगर के खिलाडी स्व प्रकाश श्रीवास्तव और पी एन प्रधान के आकस्मिक निधन पर दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी फिर खेल का आयोजन प्रारम्भ किया गया. टॉस जीतकर कलम की टीम ने फील्डिंग चुना और कुर्सी को बल्लेबाजी के लिये आंमत्रित किया. कुर्सी टीम के कप्तान शंकर अग्रवाल और जतिन ठक्कर ने पारी की शुरुआत की और पुरे 12 ओवर मे 99 रन का लक्ष्य दिया वही कलम की टीम ने इस लक्ष्य को 10 ओवर मे चेस कर लिया और विजेता रही. विजेता टीम को स्व प्रेमचंद सोनी की स्मृति मे मोमेंटो प्रदान किया गया. कलम टीम मे सभी पत्रकार बंधु खेलें राजिंदर खनूजा ( कप्तान ) आकाश अग्रवाल ( उप कप्तान ) राजा शुक्ला, राजा बाबू उपाध्याय, रमेश श्रीवास्तव, गोविन्द शर्मा, गौरव चंद्राकर, मंदीप होरा, संतोष गुप्ता, खुटे, मोनू सलूजा, अंशुल तिवारी, और कुर्सी इलेवन की टीम मे शंकर अग्रवाल ( कप्तान ) आशीष शर्मा, लक्ष्मीकांत बबलू सोनी ( उप कप्तान ), विक्की सलूजा, पीयूष अग्रवाल, जतिन ठक्कर, डुलीकेशन साहू, दिलप्रीत सलूजा, खींरू पटेल, रविंदर आजमानी, भीमा रौतिया, विक्की ठक्कर,इस आयोजन मे प्रमुख रूप से बंसल मोबाइल पिथौरा के संचालक अंकित बंसल और जगदम्बा जींस कार्नर के संचालक भावेश गोयल दोनों ही टीम को स्पोंसर किया. आयोजन समिति से साधुवाद दिया. इस आयोजन मे पिथौरा क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बबलू सोनी, कौशल मानिकपुरी, राहूल यादव, विकास डडसेना, तारी टुटेजा, सिदार सर, अंपायर की भूमिका मे राजेश चौधरी, दुर्गेश सोनी ने सम्पन्न कराया.

Post a Comment

0 Comments