Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: राष्ट्रीय शिक्षा नीति अंतर्गत ,पाऊरखेडा मे साक्षरता सप्ताह का किया गया आयोजन

*राष्ट्रीय शिक्षा नीति अंतर्गत ,पाऊरखेडा मे साक्षरता सप्ताह का किया गया आयोजन*




 दुर्गूकोंदल । विकासखंड दुर्गुकोंडल  अंतर्गत संकुल केन्द्र कोदापाखा अंतर्गत प्रा/मा शा पाउरखेडा मे के प्रथम दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत समाज मे सभी के लिए शिक्षा पर केन्द्र प्रायोजित योजना उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम लागू किया गया है। उक्त कार्यक्रम के प्रति जनमानस का ध्यान आकर्षित करने व सभी वर्गों के बीच जागरुकता पैदा करने के लिए 1 सितम्बर से 8 सितम्बर 2024 तक देशव्यापी साक्षरता सप्ताह आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। 

 इसी के तहत आज दिनांक 01/09/2024 को प्राथमिक/ माध्यमिक शाला पाउरखेडा मे साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया प्रथम दिवस शाला स्थल से प्रभात फेरी उल्लास नारा, उल्लास गीत के साथ गांव के मुख्य गलियो  से होते हुए पंचायत मुख्यालय तक भ्रमण कराया गया। उल्लास शपथ कराया गया। जिसमे पंचायत प्रतिनिधि, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष, सदस्य, शिक्षक शिक्षिकाए,ग्रामीण, महिलाएं एवं बच्चे शामिल हुए। 

 इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि तुलसी राम मातलाम,राजाराम पुडो, विष्णु पटेल, जयलाल ध्रुव, सुकालू वट्टी, अगनू राम यादव, जनेश्वर पुडो, संजय, अस्सी राम ध्रुव, संकुल समन्वयक श्री रामचंद्र दुग्गे, प्र अ श्री सुन्दर लाल चुरेन्द्र, श्रीमती सुलोचना सोम, कु सोनिया मंडावी, पवनकुमार गोटी, हेमलाल पुडो, एवं  अन्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments