Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: बीईओ ने पांच संकुल के प्रधान पाठको की समीक्षा बैठक ली*

*बीईओ ने पांच संकुल के प्रधान पाठको की समीक्षा बैठक ली*





दुर्गूकोंदल ।सर्वत्र खुशियां बिखेरता हमर दुर्गूकोंदल विकासखंड अंतर्गत शैक्षिक संकुल केंद्र सुरुंगदोह 1,2,  गोडपाल , कोड़े खुर्से, ओटेकसा के   समस्त प्राथमिक, माध्यमिक , हाई /हायर सेकेंडरी शालाओं के प्रधान पाठकों के समीक्षा बैठक का आयोजन  हाई स्कूल सुरुंगदोह में खंड शिक्षा अधिकारी  एस.पी. कोसरे द्वारा किया गया।

बैठक में बुनियादी भाषा साक्षरता एवं गणितीय कौशल, नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी, राष्ट्रीय साधन सा प्रवीण छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी, प्रत्येक विद्यार्थियों के पाठ पुस्तक, नोटबुक पर कवर एवं प्रति सप्ताह शिक्षकों द्वारा कॉपी चेक करना एवं प्रधान पाठको के द्वारा सत्यापन  करना ,गृह कार्य ,कक्षा कार्य, शिक्षक दैनंदिनी , शिक्षक उपस्तिथि,पाठ्यक्रम विभाजन, शाला समय सारणी, प्रेयर टुगेदर प्रश्नोत्तरी, शाला त्यागी एवं अप्रवेशीविद्यार्थियों ,छात्रवृत्ति ,जाति प्रमाण पत्र , यू डाइज सुधार और ऑनलाइन अवकाश इत्यादि एजेंडाओं पर समीक्षा एवं चर्चा की गई।नवोदय व राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृति योजना परीक्षा की तैयारी  पर विशेष फोकस करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में उन्होंने अवगत कराया कि विकासखंड में प्रथम अवसर है जब गत वर्ष राष्ट्रीय साधन शाह प्रवीण छात्रवृत्ति के लिए 65 एवम नवोदय के लिए 10 सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्रों के शासकीय शालाओं से प्रतिभावान छात्रों का चयन एकलव्य विद्यालय के लिए हुआ है जिसके लिए उन्होंने सभी विद्यार्थियों, पालको और शिक्षको को बधाई दी एवम वर्तमान सत्र में अधिकाधिक चयन कर दिखाने एवम ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को  आगे बढ़ाकर नई दिशा प्रदान करने हेतु प्रेरित कियबुनियादी भाषा एवं गणितीय सांक्रिय में दक्ष करने के लिए अतिरिक्त समय देकर लक्ष्य हासिल करने हेतु विशेष प्रयास करने कहा। साथ ही प्रतिदिन पठन कौशल, लेखन कौशल , गणितीय कौशल विकास हेतु गृहकार्य, कक्षाकार्य देने  एवम नियमित कॉपी चेक करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में हीरानंद कोठारी ,थानेश्वर चंद्राकर ,रमन सलाम, गौरी शंकर नायक,  समन्वयक राजकुमार चंद्राकर, राजेंद्र गावड़े ,माखन प्रजापति ,बाल सिंह रावटे, रामप्रसाद उसेंडी,सरस्वती गायकवाड ,सहित सभी प्रधान पाठक ने अपनी उपस्तिथि दी।

Post a Comment

0 Comments