Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: स्वास्थ्य शिविर:वृद्धजनों की हुई स्वास्थ्य जाँच ,दी नि:शुल्क दवाइयां*

*स्वास्थ्य शिविर:वृद्धजनों की हुई स्वास्थ्य जाँच ,दी नि:शुल्क दवाइयां*






दुर्गुकोंदल । संचानालयआयुष विभाग रायपुर एवं जिला आयुष अधिकारी कांकेर के मार्गदर्शन में शास.आयुर्वेद औषधालय कोदापाखा द्वारा ग्राम पाउरखेडा़ में वृद्धजन स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, शिविर के मुख्य अतिथि देवलाल नरेटी जनपद सदस्य एवं वन सभापति विशेष अतिथि जगत राम दुग्गा ब्लॉक अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज ग्राम गायता सिंगलू राम ध्रुव ग्राम पटेल ईश्वरलाल ध्रुव एवं  गणमान्य  नागरिक थे ,कार्यक्रम की अध्यक्षता  सरिता मतलम सरपंच ने की, शिविर में वृद्धजन लोगों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कर चिकित्सक की गई ,योग परामर्श रोग के अनुसार शिव प्रसाद बघेल योग प्रशिक्षक द्वारा किया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सौजन्य से सभी वृद्धजन लोगों का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं पैथोलॉजी जांच विशेष कर हीमोग्लोबिन एवं ब्लड शुगर का किया गया ,शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा वात रोग, चर्म रोग, उदार रोग ,शुगर बीपी ,आदि रोगों की जांच कर नि:शुल्क आयुर्वेद व होम्योपैथिक औषधि का वितरण किया गया सियानों को बारिश के मौसम में अपनी स्वास्थ्य देखभाल कैसे रखना है इसकी जानकारी दी गई ,स्वच्छता बनाए रखने के साथ नियमित अंतराल में नेत्र परीक्षण बी.पी .शुगर, की जांच करवा कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी गई, शिविर में डॉ .कविता महाला आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, डॉ.संजय कुमार मिश्रा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, डॉ.प्रीति बाला ठाकुर होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट सीमा कावडे़ अभिजीत कुमार भक्ति ,नरेश साहू, दिनेश राम कोमरे,आयुर्वेद महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सविता एवं गुरुदेव दीवान ने अपनी सेवाएं दी, शिविर में तुलसी मातलम एवं ग्राम पंचायत के पद अधिकारी ,ग्राम वासियों का सक्रिय सहयोग के लिए शिविर प्रभारी डॉ. के व्ही.गोपाल ने आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर  अस्सीराम ध्रुव ,जय लाल ध्रुव ,राजा राम पुडो़, अगनूराम यादव, हेमराज नाग, गोवर्धन यादव, संतलाल उसेडी़  , संजय कुमार टांडिया रामाधीन दर्री, विष्णु प्रसाद पटेल, मोनू यादव ,कन्हैयालाल नरेटी जगेश्वर पुडो़ एवं पंचायत के मितानिन,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम ने शिविर की सफलता में अपना विशेष योगदान दिया।

Post a Comment

0 Comments