Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: जिला-राजनांदगांव थाना छुरिया ट्रक के केबिन में छिपा कर अवैध शराब परिवहन करने वाले पर छुरिया पुलिस की कार्यवाही,

जिला-राजनांदगांव थाना छुरिया ट्रक के केबिन में छिपा कर अवैध  शराब परिवहन करने वाले पर छुरिया पुलिस की कार्यवाही,

 *अपराध क्रमांक- 229/2024*                                                             *धारा- 34-2, 36 आबकारी एक्ट* 

दिनांक- 01.09.2024

अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी को थाना छुरिया पुलिस ने पकड़ा

महाराष्ट्र की शराब छत्तीसगढ़ में खपाने की थी तैयारी

ट्रक के केबिन में छिपा कर अवैध शराब का किया जा रहा था परिवहन



आरोपी के पास से  86 पौवा देशी दारू महाराष्ट्र निर्मित कीमती 6020/-रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहनआईचर क्रमांक CG 08, BA 5297 पेन्ट भरी कीमती 2600000/-रूपये तथा वाहन के कागजात कुल जुमला कीमती 2606020/-रूपये जप्त।*

नाम आरोपी-  आईचर चालक राजू साहू पिता लेखराम साहू उम्र 36 साल साकिन रामपुर (महराजपुर) पुलिस चौकी चिचोला थाना छुरिया जिला राजनांदगांव*

पुलिस अधीक्षक  राजनांदगांव  मोहित गर्ग द्वारा अवैध शराब बिक्री/परिवहन जुआ, सट्टा की रोकथाम हेतु जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव  राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ  आशीष कुंजाम के प्रर्यवेक्षण में दिनांक 01/09/2024 को थाना छुरिया पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि एक आईचर क्रमांक CG 08, BA 5297 में काकोडी महाराष्ट्र की ओर से शराब लेकर छुरिया डोंगरगांव की ओर अभी रात्रि में आ रही है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के छुरिया-डोंगरगांव रोड खुंटा छुरिया मोड पास नाकाबंदी किया नाकाबंदी के दौरान छुरिया की ओर से एक चार पहिया आया जिसे रोकवाकर पुछताछ व वाहन को चेक किया । चेकिंग के दौरान वाहन के केबिन में ड्राइवर सीट के पीछे प्लास्टिक बोरी श्री साईं शक्ति मुरमुरा उद्योग लिखा जिसमें एक प्लास्टिक बोरी में रखा कुल 86 पौवा देशी दारू महाराष्ट्र निर्मित जिसके प्रत्येक में 180 मिली0 भरी कुल 15.480 बल्क लीटर कीमती 6020/-रूपये की तथा आईचर क्रमांक CG 08, BA 5297 पेन्ट भरी कीमती 2600000/-रूपये तथा वाहन के कागजात कुल जुमला कीमती 2606020/-रूपये को जप्त अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु भेजा गया 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास, उपनिरीक्षक ओम साहू, आरक्षक 160 देवीप्रसाद साहू एवं 460 फुलेन्द्र राजपुत का विशेष योगदान रहा ।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments