Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Balod: 84वें स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता सप्ताह

लोकेशन बालोद 

संजय कुमार 



स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति,छत्तीसगढ़ की टीम द्वारा नवरात्रि पर्व अष्टमी पर लगातार 84वें स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता सप्ताह पर नाड़ी वैद्य संरक्षक बिरेन्द्र कुमार देेशमुख एंव प्रदेेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन पर पाटेश्वर धाम मंदिर परिसर के आसपास साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाकर पाॅलीथीन, डिस्पोजल,कागज आदि को एकत्र कर निर्धारित स्थान में डंप किया एवं फूल,सिंदूर के पौधे का पौधारोपण किया।पौधे की देखभाल की जिम्मेदारी मंदिर समिति के सदस्यों ने ली।स्वच्छ धरा बैनर,पोस्टर के माध्यम से निवेदन किया कि मंदिर परिसर में स्वच्छता बनाए रखें।प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने बताया स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति उतने ही पौधे का उचित स्थान पर पौधारोपण करती है जिनकी उचित देखभाल हो सके,भले ही कम पौधे लगाएं।इस पुनीत कार्य में प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल,प्रदेश संयुक्त सचिव सुरेंद्र कुमार साहू,भानुशंकर बेलचंदन,थनेश्वरी हरदेल, टीनल हरदेल,मोनिका साहू,डाॅ हामेश्वर देशमुख,संंतोष देशमुख,कुंवर सिंह देशमुख, शत्रुध्न साहू,गैंदा साहू,रविंद्र साहू,धनेश्वरी साहू,सीता पांडेय,चंद्रकुमार साहू,मंजू साहू,अंजू साहू,भूपेंद्र सिंह,पूनम साहू,रीना देवी,मनुश्वरी साहू,दिव्यंका साहू,बंदना कौर,शिवम सिंग शामिल हुए।

          इसके पश्चात ग्राम भेड़ी (सुरेगांव) के सुप्रसिद्ध कामधेनु मंदिर परिसर के आसपास साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया।लोगों से मंदिर परिसर के आसपास स्वच्छता बनाए रखने की अपील की एवं मंदिर प्रांगण में सुप्रसिद्ध नाड़ी वैद्य परम पूज्य गुरुदेव बिरेन्द्र कुमार देेशमुख के करकमलों द्वारा एक छायादार पौधे का पौधारोपण किया।बिरेन्द्र कुमार देेशमुख स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति,छत्तीसगढ़ के संरक्षक एवं उपाध्यक्ष हैं इन्होंने स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ की टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह टीम लगातार स्वच्छता एवं पर्यावरण व्यवस्था लिए कार्य कर रही है। लोगों को स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक करना बहुत ही नेक कार्य है जो स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति बखूबी निभा रही है,अभी तो छत्तीसगढ़ में अभियान जारी है,भविष्य में हम पूरे भारत में स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाएंगे। इस पुनीत कार्य में संरक्षक बिरेन्द्र कुमार देेशमुख, संस्थापक एंव प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल,सुरेंद्र कुमार साहू,भानुशंकर बेलचंदन,डाॅ हामेश्वर देशमुख,संतोष देेशमुख,मोनिका साहू,कुंवर सिंह देशमुख,सरोज टहनगुरिया,थनेश्वरी हरदेल, टीनल हरदेल,शत्रुघ्न साहू शामिल हुए।

          इसी कड़ी में ग्राम पंचायत पिपरछेड़ी के माता रानी मार्ग पर तालाब पार की साफ-सफाई कर पाॅलीथीन,पाऊच,प्लास्टिक,खर-पतवार को एकत्रित कर तीन ट्रेक्टर ट्राली भरकर निर्धारित स्थान पर डंप कर लोगों से करबद्ध निवेदन किया सार्वजनिक स्थल पर कचरा इधर-उधर न फेंकें।ग्राम पंचायत की गाड़ी कचरा लेने रोज आता है उसे कचरा सौंपे और खुले में शौच न करें।इस पुनीत कार्य में दिनेश देशमुख,सागर देशमुख,पूरन साहू,नारायण यादव,लालजी देशमुख,तोमेश्वर देेशमुख,टीकम साहू,कोमल, नेमेश साहू शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments