­

Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: चोरी के मामले मे थाना डोंगरगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,

चोरी के मामले मे थाना डोंगरगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,



👉 दिनांक 04 _ 05.11.2024 की मध्य रात्रि मे किया था सोने चांदी की चोरी  ,

 आरोपियों के द्वारा जुर्म कबुल कर सोने की एक नग रानी हार , सोने की एक जोड़ी झुमका साथ मे संकरी  ,    मांगटीका व 01 जुपिटर स्कुटी क्रमांक सीजी 04 एएम 5755 एवं एक मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक सीजी 04 एमव्ही 9531  व 03 नग मोबाईल किया जप्त

 आरोपी के कब्जे से  घटना मे प्रयुक्त मो0सा0, मोबाईल सहित किया गिर0

 02 आरोपीयो ने एक राय होकर चोरी की घटना को दिया था अंजाम 

 आरोपी 1- अरूण कुमार साहू पिता श्याम लाल साहू 

2- कोमल साहू पिता गणेशु राम साहू 

दोनो निवासी जिला दुर्ग     

      द्वारा लगातार चोरीयो कि घटना को दे रहा था अंजाम 

थाना डोंगरगांव – पुलिस अधीक्षक राजनादगांव  मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव,  दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक  उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व क्षेत्र मे चोरी , लुट, अवैध शराब बिक्री ,व संवेदनशील मामलो के गतिविध‍ियों पर नजर रखी जा रही है इसी दौरान दिनांक 05.11.2024 को प्रार्थिया देवबती साहू पति स्व0 ईतवारी राम साहू, जाति – तेली , उम्र- 45 साल, पता- स्कुल पारा  , ग्राम खुर्शीटिकुल , थाना डोंगरगांव , जिला राजनांदगांव ,छ0ग0 ने थाना हाजिर आकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि मै ग्राम खुर्शीटिकुल की निवासी हूं , गृहणी कार्य करती हूं , साथ मे मेरी लड़की कुसुमलता साहू रहती है जो , नर्सिंग की कोर्स कर रही है जो दुर्ग मे रहती है, एवं मेरा लड़का मोहला मे स्वास्थ विभाग की कर्मचारी है एवं मोहला मे ही रहता है । दोनो दीपावली त्यौहार मे घर ग्राम खुर्शीटिकुल आयी थी ,जो लड़का वापस मोहला चला गया था, दिनांक 04.011.2024 को मै अपने लड़की के साथ करीबन 12.00 बजे अं0चौकी का मंडई देखने के लिये अपने भाई संतोष साहू निवासी मेरेगांव के घर गयी थी । अपने घर मकान के बेडरूम मे रखे आलमारी के लाकप मे रखे सोने की एक नग रानी हार ,वजनी करीबन 22.830 ग्राम , सोने की एक जोड़ी झुमका साथ मे संकरी ,वजनी करीबन 17.250 ग्राम , सोने की मंगलसुत्र , टाप्स , फुल्ली , पत्ती , एवं चांदी की करधन वजनी करीबन 61 तोला , पायल वजनी करीबन 17 तोला , एवं नगदी रकम 1500/- रूपये को रखी थी  लांक  किया था एवं अपने पास चाबी रखी थी एवं कमरे का एवं मकान के मुख्य दरवाजा लगाकर दरवाजा बंद कर ताला लगाकर अं0चौकी गयी थी , आज सुबह 05.11.2024 के 06.00 बजे घनश्याम साहू ने फोन कर बताया कि आपके घर की ताला टुटा हुआ है , तब मै अं0चौकी से वापस अपने घर ग्राम खुर्शीटिकुल आयी और देखी कि मेरे घर का ताला टुटा हुआ था तब मै अंदर जाकर देखी तो कमरे  मे सामान बिखरा पड़ा था एवं आलमारी के लाकर को तोड़कर आलमारी मे रखे सामान सोने की एक नग रानी हार ,वजनी करीबन 22.830 ग्राम , सोने की एक जोड़ी झुमका साथ मे संकरी ,वजनी करीबन 17.250 ग्राम , सोने की मंगलसुत्र , टाप्स , फुल्ली , पत्ती , एवं चांदी की करधन वजनी करीबन 61 तोला , पायल वजनी करीबन 17 तोला , एवं नगदी रकम 1500/- रूपये जुमला कीमती 2,80,000/-रूपये नही था , जिसे कोई अज्ञात चोर के द्वारा मकान के मुख्य दरवाजा के ताला को तोड़कर अंदर प्रवेश कर बेडरूम का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम चोरी कर ले गया है क‍ि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबंद्व कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया है विवेचना के दौरान दिनांक 23.12.2024 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि दो व्यक्ति काले रंग के स्वेटर पहने हुए है और ग्राम अर्जुनी के समर्थ ज्वेलर्स के आस पास अपने पास रखे ज्वेलरी समान को बेचने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है कि सूचना पर थाना प्रभारी महोदय को अवगत कराकर पुलिस टीम गठित कर ग्राम अर्जुनी पहुचकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया पुलिस पाटी्र् को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था जिसे पकड़ कर  पुछताछ करने पर अपना अपना नाम क्रमंश: 1- अरूण कुमार साहू पिता श्याम लाल साहू 2- कोमल साहू पिता गणेशु राम साहू निवासी दुर्ग  भिलाई को होना बताये जिसे कडाई से पुछताछ करने पर डोंगरगांव चौकी रोड पर सिथत ग्राम खुर्सीटिकुल के रोड किनारे स्थित सुने मकान का ताला तोडकर सोना चांदी एवं पैसा को चोरी करना बताये जिसका मौके पर दोनो आरोपीगण का मेमोरण्डम कथन समक्ष गवाहन के  लिया गया। बाद दोनो आरोपिगण के द्वारा 01 नग रानी हार किमती 163200/- रूपये एवं मांग पटट‍ी वजनी 2.510 किमती 20600/- एवं एक जोडी कान का झुमका किमती 1,08,300/- रूपये एक नग जुपिटर स्कुटी क्रमांक सीजी 04 एएम 5755 किमती 40000/- एवं एक मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक सीजी 04 एमव्ही 9531 किमती 45000/- रूपये एक टच स्क्रीन मोबाइल रियलमी सी 25 वाय ग्रे रंग का जिसमें सिम लगा हुआ किमती 5000/- रूपये एवं एक की पैड मोबाइल समसंग कंपनी का जिसमें सिम लगा हुआ किमती 1000/- रूपये एंव अपने पास रखे नगदी रकम 600/- रूपये  कुल जुमला किमती 3,83,100/- रूपये को दानो आरोपीगण से बरामद कर जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है। आरोपिगण के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य सबूत एवं अपराध करना जुर्म स्वीकार करने से प्रकरण में गिरफ्तार पूर्व कारणो से अवगत कराकर विधिवत दिनांक 23.12.24 को आरोपिगण 1- अरूण कुमार साहू पिता स्व0 श्री श्याम लाल साहू, उम्र 46 वर्ष, निवासी जेवरा सिरसा, वार्ड नं0 18 आजाद चौक थाना पुलगांव, जिला दुर्ग 2- कोमल साहू पिता गनेशु राम साहू, उम्र 22 वर्ष, निवासी उरला, वार्ड नं0 30 दाउ चौरा, थाना पुरानी भिलाई, जिला दुर्ग को  गिरफ्तार किया गया है। माननीय न्यायालय के समक्ष् पेश् किया गया । उक्त कार्यवाही मे थाना डोंगरगांव से निरी0 उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे सउन‍ि ईश्वर यादव, विजय साहू, देवकुमार रावटे, प्र0आर0 693 भुपेन्द्र कौंचे , आर0 960 गौरव शेण्डे ,आर0 1720 आशाराम ध्रुव, आर0 120 बीसराम, आर0 1762 धर्मेन्द्र माण्डले एवं सायबर सेल से निरी विनय पम्मार, बसंत राव, परिवेश वर्मा, अमित सोनी, हेमंत, जीवन का विशेष भुमिका रही है ।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से 

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे