*आयुष स्वास्थ्य मेला में 292 मरीज लाभान्वित, जाँच के बाद दी गई नि :शुल्क दवाई*
दुर्गूकोंदल।संचालक आयुष विभाग रायपुर के निर्देशन एवं राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के योजना अनुसार जिला आयुष अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 21 अक्टूबर को एक दिवसी नि:शुल्क रोग निदान एवं आयुर्वेद होम्योपैथिक पद्धति से चिकित्सा शिविर का आयोजन आमागुहान( दमकसा) में किया गया, आयुष स्वास्थ्य मेला के मुख्य अतिथि गोंडी धर्माचार्य एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक शेर सिंह आंचला थे, अध्यक्षता अशोक जैन( उपाध्यक्ष जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा) ने की , चिकित्साकों द्वारा वात रोग, उदर रोग, स्त्री रोग, चर्म रोग, सहित अन्य सभी प्रकार के जटिल रोगों का आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति द्वारा निदान कर नि:शुल्क औषधि वितरण किया गया, उक्त शिविर में नेत्र परीक्षण 18,रक्त परीक्षण 24,आयुर्वेद चिकित्सा 165,होम्योपैथिक चिकित्सा 60 योग चिकित्सा 25, मरीज लाभार्थी हुए, शिविर में डॉ. व्ही.एस.भदौरिया, डॉ.अमित कुमार दास, डॉ. प्रवीण सामल,डॉ.प्रीति बाला ठाकुर, फार्मासिस्ट दिनेश राम, पुरुषोत्तम चंद्रवंशी, सीमा कावडे़, आयुर्वेद महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता आसारी ठाकुर इंदु चंद्राकर ,सविता कोमरे योग, प्रशिक्षक शिव प्रसाद बघेल कर्मचारी गुरु देवल दीवान रामेश्वर नाग, जगदीश मरकाम, एवं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पैथोलॉजिस्ट कोटपरिया,नेत्र सहायक टिकेश्वर ने अपनी सेवाएं दी, शिविर प्रभारी डॉ. के. व्ही.गोपाल ने आयुष स्वास्थ्य मेला में प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वालों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर ग्राम गायता रमेश देहारी, पद्मा उयके उपसरपंच ,प्रमिला दुग्गा वार्ड पंच, मनोज दुग्गा, भगवान सिंह गावड़े, कोमल कुंजाम ,एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
गोंडी धर्माचार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री शेर सिंह आंचला जी के मुख्य अतिथि में विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला दमकसा( कांकेर) के कार्यक्रम में अधिकारी एवं कर्मचारियों के समर्पित टीम के साथ
विशेष -गोंडी धर्माचार्य श्री शेर सिंह आंचला ने अपने आश्रम के निजी भूमि में 11 एकड़ में वनौषधि को संरक्षित एवं रोपण कर आयुर्वेद चिकित्सा क्षेत्र एवं जागरूकता कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया जा रहा है।
0 Comments