**दुर्गूकोंदल में शिक्षा अधिकारियों का निरीक्षण, नवोदय तैयारी को मिली नई गति*
दुर्गूकोंदल। विकासखंड शिक्षा अधिकारी विप्लव कुमार सिंह डे एवं खंड स्त्रोत समन्वयक लतीप सोम ने मंगलवार को विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों तथा नवोदय प्रवेश परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षण कार्य की गुणवत्ता, विद्यार्थियों के अध्ययन स्तर तथा कोचिंग व्यवस्था का अवलोकन किया।सर्वप्रथम अधिकारियों ने हाईस्कूल ईरागाँव का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने स्वयं कक्षा दसवीं में अध्यापन कराया। बच्चों के विषयगत स्तर की जांच करने के बाद कमजोर विद्यार्थियों को उपचारात्मक शिक्षण देने तथा अध्ययन में सुधार के लिए शिक्षकों को विशेष निर्देश दिए। इसके बाद संकुल केंद्र में संचालित नवोदय कोचिंग कक्षा का अवलोकन किया गया। यहां उपस्थित सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए अधिकारियों ने मेहनत और लगन से तैयारी करने की सलाह दी तथा अधिक से अधिक बच्चों के चयन के लिए रणनीति बनाने को कहा। बच्चों में उत्साह बढ़ाने के लिए दोनों अधिकारियों ने सभी को बिस्किट भी वितरित किए।तत्पश्चात दमकसा स्थित हायर सेकंडरी स्कूल एवं वहां चल रही निःशुल्क नवोदय कोचिंग का निरीक्षण किया गया,अधिकारियों ने स्कूल की निर्माणाधीन अटल टिंकरिंग लैब का भी अवलोकन किया और इसके बेहतर उपयोग तथा रखरखाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इसी क्रम में अधिकारियों ने हायर सेकंडरी स्कूल लोहत्तर तथा वहां संचालित नवोदय कोचिंग कक्षा का निरीक्षण किया। कोचिंग में मौजूद बच्चों से श्री विप्लव कुमार सिंह डे ने व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और पूरी लगन से पढ़ाई करने पर जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन होने का आश्वासन दिया। बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप यहां भी बिस्किट वितरित किए गए।निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने शिक्षकों से कहा कि कमजोर विषयों पर विशेष ध्यान देते हुए प्रत्येक पात्र बच्चे को नवोदय विद्यालय में चयनित कराने का लक्ष्य रखा जाए। बच्चों में आए उत्साह और अधिकारियों के सक्रिय हस्तक्षेप से क्षेत्र में नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

0 Comments