*बिन मांगी बारिश व तेज हवा से धान की फ़सल को नुकसान,किसानों ने की मुआवजे की मांग*
दुर्गूकोंदल | दुर्गूकोंदल अंचल में अचानक बारिश से किसानों का फसल ख़राब किसान चिंतित, भाजयुमो महामंत्री विकास राजु नायक ने सरकार से ख़राब फसल की मुआवजे कि मांग करते बताया कि दुर्गूकोंदल विकासखंड के ग्राम पंचायत लोहत्तर के आश्रित ग्राम सोनादाई में अचानक बारिश और आंधी तूफान होने से खेतों में खड़ी धान की फसले ख़राब पूरी तरह से बर्बाद हो गया गया है, कई किसानों के खेतों में धान कि कटाई प्रारम्भ हो गया है और खेत में ही फसल है और इस तरह क्षेत्र में अचानक बारिश होना किसानों के लिए चिंतनीय विषय है, ग्राम सोनादाई से परभेली के बीच कल शाम को अचनाक आंधी तूफान के साथ जोरदार बरसात से बारिश कि प्रमुख फसल धान खेतों में और पेड़ खेत में गिर गया किसान चिंतित है और किसानों को काफी नुकसान होने की आशंका है | ग्रामीणों ने आस लगाया है कि किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए जिससे उन्हें थोड़ी बहुत राहत मिले | जिसमें सबसे ज्यादा प्रभावित किसान गुरुदेवल दीवान, सबल दीवान, कंवल दीवान, मुरली दिवान, छबिलाल ठाकुर, अजित नायक, रमेश टांडिया, मानक भालेश्वर, कृष्णा बढ़ाई, गोपीराम ठाकुर, अहेंद्र देहारी, सम्मेलाल दीवान,गोविन्द दीवान, कदम दीवान, राजकुमार उसेंडी, बीरेंद्र दुग्गा रघुराम नरेटी सहित अनेकों किसानों के फसल बर्बाद सभी किसानों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें मुआवजा मिले |
0 Comments