ससुर पर टांगी से हमला, दामाद सहित दों आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्टर :-अरविंद कुमार बेक
बलरामपुर:-बलरामपुर जिले के थाना शंकरगढ़ क्षेत्र पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। हरा टोली निवासी आरोपी जितेंद्र कुजूर ने अपने ससुर मलुवा नगसिया पर तंगी से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई। पुलिस ने आरोपी जितेंद्र कुजूर और उसके साथ नीलू टोप्पो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार अनीता नगेशिया ने 8 नवंबर 2024 को थाना शंकरगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई, अनीता ने बताया कि उसका जितेंद्र कुजूर के साथ दो वर्षों से प्रेम संबंध था, जिससे उनकी एक-दो साल की बेटी भी है। दोनों के बीच नियमित मुलाकातें होती थी, लेकिन अनीता के पिता मलुवा नगेसिया ने इस रिश्ते पर आपत्ति जताई। 7 नवंबर 2024 की रात करीब 9:00 बजे जितेंद्र कुजूर अपने साथी नीलू टोप्पो के साथ अनीता से मिलने भरतपुर भंडार टोली पहुंचा। वहां ससुर मलुवा नागेशिया ने उसे रोकने की कोशिश की, जिस पर जितेंद्र कुजूर ने टांगी से हमला कर दिया ।अनीता की शिकायत पर थाना शंकरगढ़ में अपराध क्रमांक 185/2024 धारा 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी कुसमी के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई हुई। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी जितेंद्र कुजूर (40) और नीलू टोप्पो (28 )को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया।
आरोपी जितेंद्र ने बताया कि वह अपने बेटी के लिए कपड़े लेकर ससुराल गया था नीलू टोप्पो ने पिकअप वाहन( JH 03 AL 4362)किराए पर उपलब्ध कराया था घटना के बाद दोनों इसी वाहन से भाग निकले। जितेंद्र की निशानदेही पर उसके घर से घटना में प्रयुक्त टांगी बरामद हुई ।नीलू टोप्पो के घर से पिकअप वाहन भी जप्त कर लिया गया ,आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच जारी है।
0 Comments