Ticker

6/recent/ticker-posts

Balrampur: ससुर पर टांगी से हमला, दामाद सहित दों आरोपी गिरफ्तार

ससुर पर टांगी से हमला, दामाद सहित दों आरोपी गिरफ्तार


रिपोर्टर :-अरविंद कुमार बेक 



बलरामपुर:-बलरामपुर जिले के थाना शंकरगढ़ क्षेत्र पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। हरा टोली निवासी आरोपी जितेंद्र कुजूर ने अपने ससुर मलुवा नगसिया पर तंगी से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई। पुलिस ने आरोपी जितेंद्र कुजूर और उसके साथ  नीलू टोप्पो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार अनीता नगेशिया ने 8 नवंबर 2024 को थाना शंकरगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई, अनीता ने बताया कि उसका जितेंद्र कुजूर के साथ दो वर्षों से प्रेम संबंध था, जिससे उनकी एक-दो साल की बेटी भी है। दोनों के बीच नियमित मुलाकातें होती थी, लेकिन अनीता के पिता मलुवा  नगेसिया ने इस रिश्ते पर आपत्ति जताई। 7 नवंबर 2024 की रात करीब 9:00 बजे जितेंद्र कुजूर अपने साथी नीलू टोप्पो के साथ अनीता से मिलने भरतपुर भंडार टोली पहुंचा। वहां ससुर मलुवा नागेशिया ने उसे रोकने की कोशिश की, जिस पर जितेंद्र कुजूर  ने टांगी से हमला कर दिया ।अनीता की शिकायत पर थाना शंकरगढ़ में अपराध क्रमांक 185/2024 धारा 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी कुसमी के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई हुई। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी जितेंद्र कुजूर (40) और नीलू टोप्पो (28 )को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया।


आरोपी जितेंद्र ने बताया कि वह अपने बेटी के लिए कपड़े लेकर ससुराल गया था नीलू टोप्पो ने पिकअप वाहन( JH 03 AL 4362)किराए पर उपलब्ध कराया था घटना के बाद दोनों इसी वाहन से भाग  निकले। जितेंद्र की निशानदेही पर उसके घर से घटना में प्रयुक्त टांगी बरामद हुई ।नीलू टोप्पो के घर से पिकअप वाहन भी जप्त कर लिया गया ,आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच जारी है।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे