डोंगरगढ़ तहसील पहले ही विवाद के घेरे में अब बेलगॉव में लगानी जमीन के आगे अवैध कब्जा के मामले,
बेलगाँव पटवारी को बताना पड़ेगा कहाँ कहाँ अवैध कब्जा हैं
पटवारी कार्यालय के बगल में अवैध के समय कहाँ थे पटवारी,गॉव में कितनी अवैध कब्जा हैं विश्रित जानकारी दे।
क्या लगानी जमीन के आगे सरकारी जमीन हैं उसे अवैध कब्जा कहाँ जाएगा,
लगानी जमीन के आगे की जमीनअवैध कब्जा हैं, तो कितने लोगों की जमीन के है ,जानकारी सार्वजनिक करें,
मिली सूत्रों से जानकारी एक नारायण पटेल के मामले को लेकर पटवारी सरपँच मिलकर अधिकारी को दूसरे द्वारा कब्जा किए हैं उसकी जानकारी अधिकारी को दिया जा रहा हैं,
बड़ी सवाल क्या एक व्यक्ति विशेष के लिए बहुत लोगो का कब्जा हटा पाएगा , बड़ी सवाल पटवारी और सरपँच आगे देखने वाली विषय हैं,
सरपँच के इशारे में हुई अवैध कब्जा,
जिस व्यक्ति द्वारा सरकारी जमीन में अवैध कब्जा किया उस व्यक्ति द्वारा लक्झरी गाड़िया है दो पहिया चार पहिया हैं, किन्तु जमीन सरकारी में चाहिए ,दिखावे के लिए पैसा हैं जमीन नही खरीद सकते ,
पटवारी और सरपँच के रहते किसी के लगानी जमीन के आगे कब्जा इनके पद की कमजोरी को दर्शाता हैं,
सवाल लगानी जमीन के आगे सरकारी जमीन रहती हैं, तो क्या उसमे किसी अन्य के द्वारा कब्जा किया जाएगा,
कब्जा हटाने की नोटिस जारी हो चुका हैं, जिसे पटवारी सरपँच के चमचे, द्वारा ग़ुमराह करने की कोशिश किया जा रहा हैं,।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल।सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments