*दुर्गूकोंदल में ब्लाक स्तरीय बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारंभ*
*खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेल खेले क्षेत्र का नाम रोशन करें* *जनपद अध्यक्ष:-संतो दुग्गा*
दुर्गूकोदल ।राज्य का बस्तर संभाग अनुसूचित जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र है। यहां खेल के क्षेत्र में अपार नैसर्गिक क्षमता विद्यमान है। इस क्षेत्र में शासन एवं जनता के मध्य मजबूत एवं प्रत्यक्ष संबंध स्थापित कर यहां के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने उनके रचनात्मक खेल प्रतिभा को पहचानकर , खिलाड़ी के रूप में तैयार करने हेतू बस्तर ओलंपिक 2024 आयोजन किए जाने का उद्देश्य निहित है और इसी तारतम्य में जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल के उन्मुक्त खेल मैदान दुर्गूकोंदल में जूनियर आयु वर्ग 14 से 17 वर्ष के प्रतिभागियों का खेल दिनांक 13 नवंबर, बुधवार को प्रारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि संतोबाई दुग्गा अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता रीना नरेटी सरपंच ग्रामपंचायत खुटगांव ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप मे मनीषा मंडावी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल, सविता उयके भूतपूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल,जोहन गावड़े, राधा अशोक जैन जी, देवेंद्र टेकाम, देवलाल नरेटी,नागसाय तुलावी जनपद सदस्य दुर्गूकोंदल,पीलम नरेटी भाजपा मंडल अध्यक्ष, विजय पटेलभाजपा जिला संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ,अशोक जैन उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा,शकुन्तला नरेंटी जिला उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा,पार्वती शोरी, सरपंच दुर्गूकोंदल,कृष्ण कुमार दुग्गा, सरपंच चिहरों, विदेसिंह कल्लो सरपंच प्रतिनिधि सिहारी , संतुराम नरेटी, बैजनाथ नरेटी, चैनुराम नरेंटी ग्राम गायता जी उपस्थित थे।
सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारीं व सरस्वती माता की छायाचित्र पर पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।अतिथियों का स्वागत करने के पश्चात बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ को अतिथियों ने हरी झंड़ी दिखाकर खेल का प्रारंभ किया इसी तारतम्य के 200 मी , 400 मी दौड़ बालक , बालिका वर्ग की प्रतिस्पर्धा करवाई गई। खेल प्रभारी अंजनी मंडावी ने बताया कि यह विकासखंड स्तरीय आयोजन दो वर्गों 14 से 17 वर्ष एवं 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में चार दिवस तक होनी है, जिसमें प्रारंभ के दो दिवस जूनियर वर्ग एवं अंतिम के दो दिवस सीनियर वर्ग का होगा। बस्तर ओलंपिक में एथलेटिक्स अंतर्गत 100 मी, 200 मी, 400 मी, लंबीकूद, ऊंची कूद, गोलफेक, भाला फेंक, 400*100 मी रिले रेस, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, कराटे कबड्डी, खो_खो, वॉलीबॉल, रस्साकसी का आयोजन किया जाएगा।
बस्तर ओलंपिक 2024 विकासखंड दुर्गुकोंदल के शुभारंभ के अवसर पर मीडिया प्रभारी संजय वस्त्रकार, राजकुमार चंद्राकर ने जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग,जनपद पंचायत, महिला एवं बालविकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिका,ब्यायाम शिक्षक,पर्यवेक्षक,परिचारिका,चतुर्थ कर्मचारी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है।इस प्रतियोगिता में लगभग 1700 से ऊपर क्षेत्र के खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया है,उक्त खिलाड़ियों को युवा एवं कल्याण विभाग की ओर से जनपद पंचायत दुर्गुकोंदल के द्वारा ड्रेस प्रदान किया गया।इस अवसर पर जनपद सीईओ सुरेन्द्र बंजारे ने अपने संबोधन में बस्तर ओलंपिक शासन की महत्वकांक्षी योजना है इस आयोजन से प्रतिभागियों को एक प्लेटफॉर्म प्रदान किया जा रहा है उन्होंने समस्त अतिथियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्य अतिथि संतों दुग्गा ने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओ सहित क्षेत्र का नाम रोशन करने हेतु आशीर्वाद दिया।
मंडल अध्यक्ष पीलम नरेटी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते कहा कि आप अपना संपूर्ण प्रयास कर क्षेत्र का नाम ऊंचा करे।
कार्यक्रम में जनपद सीईओ सुरेंद्र कुमार बंजारे,तहसीलदार केतन कुमार भोयर, बीईओ एस पी कोसरे, एबीईओ अंजनी मंडावी , थाना प्रभारी योगेश्वर सोनी, पंचायत इंस्पेक्टर आर के किशोरे, मंच संचालक ललित कुमार नरेटी , हेमंत कुमार श्रीवास्तव, किशोर विश्वकर्मा, संकुल समन्वयक राजकुमार चंद्राकर, शंकर नागवंशी, रामचंद्र दुग्गे, हेमलाल खरे, बलराम भोयर, योगेश मरकाम, प्राचार्य श्यामलाल नेगी, रघुनाथ साहू, घनाराम कश्यप, हीरानंद कोठारी, नीलकंठ ठाकुर, श्रीमती राजबाई पोटाई, श्रीमती इरशाद बोहरा जी उपस्थित थे।
0 Comments