*अभाविप और छात्रों ने एन एच 130पर घंटों लगाया जाम*
*महाविद्यालय हाईस्कूल सहित शिक्षा क्षेत्र के दर्जन भर लंबित मांगों को लेकर शासन के खिलाफ खोला मोर्चा
गरियाबंद --अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई गोहरापदर के नेतृत्व में आज महाविद्यालयीन और स्कुली छात्रों में रोष देखने को मिला।ये रोष नवीन महाविद्यालय और उरमाल तथा गोहरापदर शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवनों के निर्माण को लेकर था। नाराज़ इतना की एबीवीपी छात्र संगठन के कार्यकर्ता और छात्रों ने गोहरापदर के बीच चौक पर बैठकर एन एच 130 सी में जाम लगा दी। छात्र संगठन के चक्का जाम से देवभोग रायपुर मार्ग घंटों तक बाधित रहा। यात्री बस प्राइवेट वाहन सहित माल वाहक गाड़ियों के चक्के थम गये। छात्र संगठन के कार्यकर्ता और स्कुली छात्र बीच सड़क पर घंटों जाम लगा कर नारेबाजी करते रहे।जाम की सूचना प्रशासन को पहले से थी स्थानीय प्रशासन के अफसर सबेरे से पहुंचकर छात्र संगठन के कार्यकर्ता और छात्रों को मनाते रहे पर छात्र व छात्र संगठन मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं।
छात्रों के द्वारा लगायें जाम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक रंजन यादव सहित कोष प्रमुख क्षितिज नारायण तिवारी और नगर मंत्री विकेश नागेश शामिल हुये। मैनपुर एसडीएम,बीईओ ने पन्द्रह दिनों में समस्या हल करने आश्वासन दिया पर छात्र अपने मांगों पर अडे रहे।
*शिक्षा का बदत्तर स्तर ना भवन ना शौचालय ना विद्यालय में पेय जल*
गोहरापदर में शिक्षा का स्तर बंद से बदत्तर हो गया है एक तरफ महाविद्यालय को खुले छह साल हो गये उसका खुद का भवन नहीं है वहीं हाईस्कूल गोहरापदर और उरमाल की स्थिति भी अच्छी नहीं है इन हाईस्कुलों की भवन जर्जर है तो वहीं शौचालय नहीं पेयजल की व्यवस्था भी नहीं है एबीवीपी छात्र संगठन व छात्र इन समस्याओं को पिछले तीन साल से उठा रहे हैं पर स्थित जस के तस है।डेढ़ माह पहले छात्र संगठन के कार्यकर्ताओ ने एसडीएम को लिखित आवेदन कर मांग की थी पर जब कई बार मांगों के बाद स्थिति नहीं सुधरा तो छात्र संगठन के वैनर तले छात्र सड़क पर उतर आये।
*क्या है छात्रों की मांग और क्यों नहीं हो सकी पूरी?*
मैनपुर विख के गोहरापदर और उरमाल में महाविद्यालय और हाईस्कूल की अनगिनत समस्याएं हैं एक तरफ 6 सौ दर्ज संख्या वाले हायर सेकंडरी स्कुल गोहरापदर में तीन शिक्षक है जिसमें से भी एक का व्यवस्थापन दूसरे जगह कर दिया गया है ऐसी स्थिति उरमाल की भी है।वहीं महाविद्यालय भवन के लिये भूमि दान को चिर वर्ष हो गये भवन भी स्वीकृत हो गया ठेकेदार की लापरवाही और अफसरों की अनदेखी के कारण भवन निर्माण पूर्ण नहीं हो सका हालांकि लोनिवि के अफसर दावे कर रहे हैं ठेकेदार के इसी लापरवाही के कारण टेंडर निरस्त कर दिया गया है पर हकीकत ये कि विभाग ने अभी तक नया टेंडर निकाला ही नहीं है।ऐसी स्थिति में महाविद्यालय मिडिल स्कुल के अतिरिक्त कक्ष में लग रहा है। उरमाल में भी हायर सेकंडरी स्कुल भवन के निर्माण भी अधुरी है।कुल मिलाकर विभागीय अनदेखी के चलते ठेकेदार की लापरवाही बढ़ती गयी और काम नहीं हो सका।
*15 दिनों का समय नहीं शुरू हुआ तो फिर लगेगा जाम होगा अनिश्चितकालीन आंदोलन*
जाम लगाने वाले छात्र एसडीएम पंकज डहिरे और तहसीलदार के समझाईश के बाद भी नहीं मान रहे थे घंटों जामज्ञके बाद कलेक्टर के आश्वासन पर जाम हटाये। अभाविप के जिला संयोजक रंजन यादव और कोष प्रमुख क्षितिज नारायण तिवारी सहित छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर दीपक अग्रवाल से फोन पर बात की कलेक्टर साहब के आश्वासन पर दोपहर में छात्रों ने सड़क से जाम हटा दिया। छात्र संगठन और आंदोलन कारी छात्रों ने प्रशासन को 15 दिन का समय दिया है यदि इस समयावधि पर मांग प्रारंभ नहीं होता है तो फिर से जाम और आंदोलन के रास्ते को अपनायेंगे।
0 Comments