बालोद
लोकेशन -भरदाखुर्द
तारीख 08/12/24
*आज ग्राम भरदाखुर्द,भटगांव एवं सुखरी में निर्मित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में माननीय श्री ललित चंद्राकर जी विधायक दुर्ग ग्रामीण, माननीय श्री कुंवर सिंह निषाद जी विधायक गुंडरदेही शामिल हुए।*
*इस दौरान माननीय विधायक जी ने कहा कि हम गुंडरदेही विधानसभा को छत्तीसगढ़ का सबसे विकसित व जनसुविधाओं से युक्त विधानसभा बनाने निरंतर प्रयास कर रहें हैं और इस प्रयास में जनता का सुझाव व मार्गदर्शन हमें प्राप्त हो रहा है। आज जो यह विकास की सौगात मिली है उससे ग्राम वासियों में भी ख़ुशी स्पष्ट दिखाई दे रही है।इस सामुदायिक भवन के निर्माण से ग्रामवासियों को सामाजिक,सांस्कृतिक, धार्मिक व अन्य आयोजनों हेतु सुविधा मिलेगी।*
इस अवसर पर श्रीमती सोनादेवी देशलहर जी अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, पुष्पेंद्र चंद्राकर जी सदस्य जिला पंचायत बालोद, भोजराज साहू जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही, श्रीमती ममता चंद्राकर जी जनपद सदस्य, सुश्री सीमा संध्या बर्मन की जनपद सदस्य, श्रीमती निर्मला साहू जी जनपद सदस्य, दीपक साहू जी जनपद सदस्य, कमलकांत सिन्हा जी, तरुण कुमार साहू जी, तरुण पारकर जी, खेमलाल साहू जी, श्रीमती राजकुमारी साहू जी सरपंच,भीखाराम साहू जी सरपंच, श्रीमती ज्योति यादव जी सरपंच, पंचगण सहित ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित थे।
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट
0 Comments