**गैंदा टोला में किसानों के हितार्थ मिट्टी परीक्षण शिविर का आयोजन**
साइटोलाइफ डिस्ट्रीब्यूटर त्रिपाठी कृषि केंद्र गेंदा टोला में किसानों की मदद के हितार्थ मिट्टी परीक्षण कैंप की श्रंखला में दिनांक 6 12.2024 दिन शुक्रवार को राजनांदगांव जिले के ग्राम गेंदा टोला में **साइटों लाइफ एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड मुंबई** के द्वारा मिट्टी परीक्षण व कृषक प्रशिक्षण का कार्यक्रम रखा गया है ।
कंपनी के सीईओ डॉक्टर अमित त्रिपाठी मुम्बई कैंप में स्वयं उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि साइटोलाइफ पहली कंपनी है ,जिसने कृषि अस्पताल की अवधारणा लाकर एकदम सही प्रयास शुरू किया है।
इस कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारी और कृषक जन समूह में आकर अपने खेत की मिट्टी की सेहत की जांच कराए ।
कंपनी के विशेषज्ञों द्वारा मिट्टी का परीक्षण कर त्वरित रिपोर्ट दिया जाएगा साथ में ही समाधान भी समझाया जाएगा।
**त्रिपाठी कृषि केंद्र के संचालक मनीष त्रिपाठी**
ने बताया कि किसानों के खेत की मिट्टी की सेहत की जांच भी उतनी ही जरूरी है जितनी की मनुष्य का ब्लड टेस्ट जरुरी है
फसल की उत्पादकता मिट्टी की सेहत पर निर्भर करती है ,
अतः मिट्टी की अम्लीयता, क्षारीयता , उदासीनता का स्तर क्या है
?कौन से तत्व की अधिकता या कमी है? खेत का पीएच मान कितना है? फसल की भरपूर उत्पादकता कम लागत में कैसे आएगी?
उन्होंने कहा कि
यह मिट्टी परीक्षण कैंप सह प्रशिक्षण शिविर का लाभ उठाकर
कृषक साथी अपने मिट्टी के टेस्ट की रिपोर्ट समझ कर मिट्टी को सुधारने व पोषक तत्वों की उपलब्धता बढ़ाने के साथ-साथ विभिन्न फसलों में रोगों से लड़ने की क्षमता व फसल का उत्पादन बढ़ाने में मदद करेगा।
अतः साइटो लाइफ कंपनी ने क्षेत्र के किसान भाईयो से अनुरोध किया है ,
कि अधिक से अधिक संख्या में आकर उक्त शिविर का लाभ उठाएं।
0 Comments