Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Khairagarh: मांगे पूरी नहीं हुई तो ऑनलाइन कार्यों का पटवारी करेंगे बहिष्कार- जिला पटवारी संघ

लोकेशन खैरगढ़ 

 रिपोर्टर मंदीप सिंह 


मांगे पूरी नहीं हुई तो ऑनलाइन कार्यों का पटवारी करेंगे बहिष्कार- जिला पटवारी संघ 





खैरागढ़. राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के आह्वान पर राजस्व पटवारी संघ जिला इकाई खैरागढ़ छुईखदान गंडई द्वारा अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल को लिखित हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंप कर ऑनलाइन कार्यों की बहिष्कार करने की जानकारी दी गई है।ज्ञापन में कहा है कि राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ की बैठक में रायपुर में लिए गए निर्णय एवं प्रांत अध्यक्ष द्वारा राजस्व मंत्री को दिया गया। पटवारी संघ जिलाध्यक्ष द्वारा कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन अनुसार संसाधन एवं संसाधन भत्ता नहीं दिए जाने पर राज्य व जिले के साथ ही जिले के पटवारी भी सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्यों एवं ट्रेनिंग का बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे। राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ द्वारा राजस्व मंत्री एवं आपदा प्रबंधन छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन सौंप कर सूचित कर चुके है और कलेक्टर के नाम संघ द्वारा एडिशनल कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल को समस्याओं को लेकर बताया गया है कि पटवारियो को ऑनलाइन कार्यों में हो रही विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया है वहीं वर्तमान में राजस्व संबंधी सभी कार्यों को भुईयां के माध्यम से ऑनलाइन किया जाता है। इसके अलावा अधिकतर कार्य जैसे कृषि संगणना फसल कटाई प्रयोग, ऑनलाइन मोबाइल एप्प अथवा कंप्यूटर के माध्यम से किया जाता है, ऐसी कई समस्याओं से पटवारी जूझ रहे हैं। पटवारियों को संसाधन भत्ता उपलब्ध नहीं कराया गया है जिससे उनमें आक्रोश है अगर समय पूर्व शासन द्वारा मांगे पूरी नहीं हुई तो समस्त पटवारी ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार करेंगे। उक्त आशय की जानकारी राजस्व पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कांडे ने दी है।

Post a Comment

0 Comments