Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Rajnandgaon: राजनांदगांव यातायात पुलिस का शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 04 वाहनों पर कार्यवाही

राजनांदगांव यातायात पुलिस का शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 04 वाहनों पर कार्यवाही

मौके पर 52 वाहन चालकों से 16600/-रूपये वसूला जुर्माना





आज दिनांक 05.12.2024 को पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय खेस एवं यातायात टीम द्वारा शहर के रेवाडीह अटल विहार चौक पेण्ड्री राजनांदगांव में शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 04 वाहन चालकों के विरूद्ध धारा 185 मो.व्ही.एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। जिसमें वाहन क्र. सीजी 08 एएन 7609 मो.सा. का चालक किरण साहू निवासी सुंदरा, वाहन क्र. सीजी 08 जेड ई 0587 मो.सा. का चालक गुन्नूराम निवासी तुमड़ीबोड़, वाहन क्र. सीजी 08 ए डी 4919 मो.सा. का चालक हीरामन साहू निवासी आरगांव एवं वाहन क्र. सीजी 08 ए जेड 1278 मो.सा. का चालक रिकेश कुमार वर्मा निवासी भर्रीटोला को वाहन चेकिंग के दौरान रोककर चेक करने से शराब सेवन करना प्रतीत होने पर ब्रीथ एनालाईजर मशीन से चेक करने पर शराब सेवन कर वाहन चलाते पाये जाने से मोटरयान अधिनियम की धारा 185 एम.व्ही.एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा। वाहन जप्त कर सुरक्षार्थ यातायात कार्यालय में रखा गया है। इसी प्रकार नो पार्किंग वाहनों में 20 कार्यवाही, दुपहिया वाहन में तीन सवारी में 07 कार्यवाही, दुपहिया वाहन में बिना हेलमेट पर 05 एवं अन्य धाराओं में 20 वाहनों पर कार्यवाही कर कुल 52 वाहन चालकों से 16600/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया। यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगा। सभी वाहन चालकों से अपील है कि शराब सेवन कर वाहन न चलायें, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाये, दुपहिया वाहन में तीन सवारी एवं बिना हेलमेट लगाये न चलें। यातायात नियमों का पालन करें एवं दुर्घटनाओं से बचे।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से 

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments