Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: *अभाविप ने राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई स्वामी जी की जयंती*

लोकेशन कुसुमकासा 

जिला बालोद 

संजय कुमार 


*अभाविप ने राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई स्वामी जी की जयंती* 



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई लोहारा द्वारा शनिवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती कुसुमकसा हायर सेकेंडरी स्कूल व डौंडी लोहारा छात्रावास में युवा दिवस के रूप में मनाई गई। युवा दिवस के मौके पर नगर क्षेत्र के युवाओं एवं छात्र-छात्राओं ने स्वामी जी व मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण ,दीप प्रज्वलन व पुष्पार्पण कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया पश्चात स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को संगोष्ठी के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं के बीच रखा गया वआगामी आने वाले परीक्षाओं व वर्तमान में चल रही परीक्षाओं के लिए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं दी गई।इस दौरान कार्यकर्ता स्वामी विवेकानंद की जय, सुंदर सुहाना भारत देश जैसे नारे लगाए व छात्राओं को सभी परिस्थितियों में अडिग खड़े रहकर विकट परिस्थितियों का सामना करने के लिए प्रेरित किया गया और कहा गया कि आज के वर्तमान स्थिति में सभी छात्राओं को स्वयं की सुरक्षा करने आना बहुत जरूरी है। विद्यालय के शिक्षकों ने भी छात्र-छात्राओं को राष्ट्रपुनर्निर्माण व समाज के प्रति अच्छे कार्य करते हुए जीवन में हमेशा सफल और आगे बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की युवा दिवस के अवसर पर प्रमुख रूप से  कुसुमकसा स्कूल प्रभारी प्राचार्य।तथा व्याख्याता गण श्री अशोक कुमार सिंह,राजेंद्र कुमार आवड़े, तामसिंग पारकर , उमेश कुमार सिन्हा ,जनक राम साहू ,मनीषा राणा अभाविप प्रदेशसहमंत्री व जिला सयोंजक तथा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य दीपेश साहू, भरत यादव एवं श्रीमती हर्षा देवांगन टटेंगा स्कूल व्याख्याता व खंड कार्यवाहीका 

 राष्ट्र सेविका समिति डौडी लोहारा।

  मनीषा राणा ने कहा कि अभाविप अपने स्थापना के समय से ही स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाता आ रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलकर ही भारत को विश्व गुरु का दर्जा पुनः प्राप्त होगा। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य  दीपेश साहू ने कहा स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत रहे। स्वामीजी ने 39 वर्ष की अवस्था में ही भारत का मान सम्मान पुरी दुनिया में बढ़ाया। वे कहा करते थे कि चरित्र निर्माण से ही हमारी शिक्षा मजबूत होगी हर्षा देवांगन ने कहा ऊंच-नीच की भावना से ऊपर उठकर हिंदुस्तान का निर्माण करना होगा। मौके पर अन्य समस्त शिक्षक शिक्षिकाऐं व अभाविप के कार्यकर्ताओं की  उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे