Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Balod: शिव महापुराण कथा

बालोद 

लोकेशन -हिरु खपरी

तारीख 02/01/24


आज गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम खपरी (हिरू) में ग्रामवासियों द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा में गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद जी शामिल होकर भगवान भोलेनाथ जी का पूजा अर्चना कर क्षेत्र वासियों की खुशहाली की कामना किए।*



*इस दौरान माननीय विधायक ने कहा कि शिव महापुराण की कथा में साक्षात शिव और पार्वती स्वयं यजमान बनकर कथा को श्रवण करने आते हैं कहा कि श्रावण और पुरुषोत्तम मास हरिहर मिलन का महा है इसमें हरिहर की कथा सुनने से जीवन धन्य हो जाता हैै। उन्होंने कहा मनुष्य जीवन में व्यक्ति को दान पूर्ण करते रहना चाहिए ।*

इस अवसर पर श्रीमती भोजराज साहू जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही, ओम प्रकाश साहू सरपंच, तरुण पारकर विधायक प्रतिनिधि, नीतेश सोनी, शिव शक्ति महिला संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।


रिपोर्टर 

विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments