ग्रामीणों ने की पुलिया निर्माण की मांग
दुर्गूकोदल विकास खण्ड दुर्गुकोंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत सिवनी के आश्रित ग्राम ग्राम आमापारा सिवनी के अंतर्गत मुख्य समस्या पुलिया ना होने से बारिश के दिनों में काफी परेशानी होती है ग्राम पंचायत सिवनी के सरपंच उमेश्वरी मंडावी एवं ग्रामीण ग्राम गायता रामूराम मंडावी बिहारी लाल सिंहा मंसाराम मंडावी रेखराम विश्वकर्मा एवं अन्य ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम सिवनी के आश्रित ग्राम में मुख्य समस्या पुलिया ना होने से बारिश की दिनों में नाला में पानी बहाव के कारण ग्रामीणों को नाला पार करने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एवं गांव के लोगों के साथ मवेशी भी इस नाले के बहाव के कारण फस जाते हैं एवं आमापारा के किसानों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे में नाला पार करने का खतरा हमेशा बना रहता है ग्रामीणों ने पहुंच मार्ग ग्राम सिवनी में तीन मीटर की पुल निर्माण की मांग शासन प्रशासन से की है।
0 Comments