*माध्यमिक शाला सुखई में एलूमनी समूह का गठन किया गया।*
- दुर्गूकोन्दल । विकास खंड दुर्गूकोदल अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला सुखई में नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार एलूमनी समूह का गठन किया गया।नई शिक्षा नीति2020 के अनुरूप बच्चों के अधिगम स्तर में सुधार व बच्चों के सम्पूर्ण विकाश के लिये शाला के पूर्व छात्र-छात्राएं व स्वयंसेवी के माध्यम से बच्चों को विभिन्न व्यवसायों की जानकारी, अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करना,पौढ़ शिक्षा केन्द्रों में पौढ़ साक्षरता में सहयोग,शाला में खेल-कूद, वार्षिकोत्सव में सहयोग,शाला के विकाश में आवश्यक सहयोग, मूलभूत भाषाई व गणित कौशल में सुधार हेतू समुदाय से सहयोग लेने के
उद्देश्य से एलूमनी समूह का गठन किया गया। सर्वसम्मति से मुकेश गावड़े को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष जयप्रकाश अचला,पूनम जैन, गुलशन जैन,सचिव सूर्याकान्त टांडिया, कोषाध्यक्ष कु. अंजलि जैन, सहसचिव मन्नूलाल यादव पदाधिकारी चुना गया।इस अवसर पर प्रधानपाठक मधुराम नेताम,अरुना वट्टी, शिक्षक किशोरकुमार विश्वकर्मा,बिसाहूराम सर्फे,संजय पिस्दा,नोमेश्वर निषाद,लोकेश साहू, सत्यनारायण जैन, जगतराम दुग्गा,कृष्ण जैन,चिमनीलाल नरेटी, किशोर जैन, बज्जूराम कोमरा, बंशीलाल माहवे, दिनेश माहवे व बड़ी संख्या में पूर्व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
0 Comments