Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: बीएलओ डुयूटी से मुक्त करने दुर्गूकोंदल शिक्षक संघ ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा*

* *बीएलओ डुयूटी से मुक्त करने दुर्गूकोंदल शिक्षक संघ ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा*



दुर्गूकोंदल।छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षक संघ विकासखंड दुर्गूकोंदल द्वारा शिक्षकों को बीएलओ कार्य से पृथक करने तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया है। शैक्षिक समन्वयक संघ के अध्यक्ष राजकुमार चंद्राकर बताया कि दुर्गूकोंदल में  241 प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला संचालित है जिनमे 55 एकल शिक्षकीय शाला एवं 2 शिक्षक विहीन शालाये है। शिक्षकों के द्वारा  उच्च कार्यालय द्वारा दिए जा रहे आदेशों एवं निर्देशों का निष्ठापूर्वक पालन किया जा रहा है किंतु  बीएलओ कार्य सौंपे जाने से शिक्षकीय कार्य प्रभावित हो रहा है। इससे पूर्व भी कई स्थानों में अन्य विभाग के कर्मचारियों को बीएलओ कार्य करवाया जाता रहा है अतः यहां भी अन्य व्यवस्था किया जाना चाहिए । ज्ञापन देते समय बाबूलाल कोमरा, अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संगठन दुर्गूकोंदल , चेतन पोटाई अध्यक्ष शिक्षक संघ विकासखंड दुर्गूकोंदल, हेमलाल खरे संकुल शैक्षिक समन्वयक ब्लॉक सचिव, बालकन दर्रो सहसचिव, खेमंत सिंहा , गोवर्धन मंडावी प्रवक्ता,सुखदेव कोड़ोपी  , सुरतू राम जाड़े, राजेंद्र गावड़े , युगल नेताम , उमाकांत भंडारी ,भारत दरपट्टी, योगेश कुमार मरकाम , नारायण मरकाम , देवप्रसाद प्रधान , उमेश कुमार भूआर्य , बृजभूषण आर्य  , वेदप्रकाश परते , अस्सीराम कोरेटी , सुरेंद्र उयके आमागढ़, शंकर नागवंशी ,  टेकेश्वर साहू , धन्नुराम पदमाकर , तुलसी केमरो , हेमंत दामले आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments