गुणवत्ता पूर्ण स्वस्थ सेवाओं हेतु , वर्कशॉप का आयोजन
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक वर्कशॉप आयोजित किया गया है। इस वर्कशॉप का उद्देश्य जिले की शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में गुणवत्ता पूर्ण सेवाएं एवं सुविधाएं विकसित करना है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा के निर्देश पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को तैयार किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन स्टैंडर्ड अनुसार चिकित्सा अधिकारियों, एवं अन्य पैरामेडिकल स्टॉफ को यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के डॉ गजेंद्र सिंह, स्वास्थ्य विशेषज्ञ के सहयोग से प्रशिक्षण एवं हैंड्स ऑन प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। आगामी दिनों में जिले की लगभग 11 स्वास्थ्य संस्थाएं राष्ट्रीय स्तर के एनक्यूएएस मूल्यांकन हेतु भाग लेंगी। जिले के दोनों विकासखंडों के खंड चिकित्सा अधिकारियों डॉ विवेक बिसेन, डॉ मनीष बघेल एवं बीपीएम श्री बृजेश ताम्रकार एवं आकाश तंबोली एवं क्वालिटी टीम सघन रूप से स्वास्थ्य केंद्रों की तैयारी पूर्ण करवाई जा रही है।
0 Comments