*सुशासन तिहार : पहले चरण के अंतिम दिन दुर्गूकोंदल ब्लाक के 44 ग्राम पंचायतों से 3000 हजार आवेदन मिले,सभी वर्ग के लोगों ने रखी समस्याएँ,ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा*
दुर्गूकोदल।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशानुसार प्रदेशभर में सुशासन तिहार आयोजित कर ग्रामीण एवं शहरी आवेदकों से उनकी समस्याओं व मांगों पर आधारित आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। जिले के आवेदक निर्धारित प्रारूप में अपनी शिकायतों व मांगों को लिखकर समाधान पेटी में जमा कर रहे हैं। जनपद पंचायत दुर्गूकोदल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र बंजारे ने बताया है कि सुशासन तिहार के अंतिम दिन आज आवेदन जमा करने के लिए आवेदकों का तांता लगा रहा। जिसमें लगभग विकासखंड दुर्गूकोदल के 44 ग्राम पंचायतों में लगभग 3000 आवेदन 8 से 11 अप्रैल के बीच प्राप्त हुए।सुशासन तिहार में ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता रही। यहां के ग्रामीण स्वयमेव ग्राम पंचायत पहुंचकर अपनी मांगों और समस्याओं से संबंधित आवेदन समाधान पेटी में जमा किया। के प्रशासनिक दृष्टिकोण से ये विकास खंड दुर्गूकोदल के अधिकांश गांव अतिसंवेदनशील माने जाते हैं। ऐसे में शासन की योजनाओं पर भरोसा जताते हुए ग्रामीणों ने शांतिपूर्ण समाधान के लिए अपनी अर्जी जमा कराई। सुशासन तिहार की यह बड़ी कामयाबी है, जिसके तहत अतिसंवेदनशील इलाकों में निवासरत ग्रामीणों ने लोकतंत्र पर आस्था प्रकट की है।
उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के पहले चरण में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आवेदन प्राप्त किए गए। इसके तहत जिले के सभी विकासखण्ड
दुर्गूकोदल के सभी ग्राम पंचायतों के अलावा नगरीय निकायों में रखी गई समाधान पेटी में आवेदक अपनी शिकायतों, समस्याओं अथवा मांगों को लिखित तौर पर जमा किया। इसके दूसरे चरण में 04 मई तक प्राप्त आवेदनों का समाधान किया जाएगा तथा 05 से 31 मई तक समाधान हेतु की गई कार्यवाही की समीक्षा करने के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां मौके पर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सहित केबिनेट मंत्री अथवा राज्य स्तर के आला अधिकारी मौजूद रहकर समाधान की गुणवत्ता परखेंगे।
0 Comments