लोकेशन बालोद
संजय कुमार
माननीय अनिला भेड़िया के विधायक प्रतिनिधि गोपी साहू ने पेयजल समस्या के समाधान के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी बंजारे और नगर पंचायत अध्यक्ष निवेन्द्र टेकाम से नागरिक हित और पेयजल हित को ध्यान में रखते हुए समस्याओं का समाधान करें और जनमानस के लिए बेहतर जल प्रबंधन के साथ पेयजल उपलब्ध कराये
नगर पंचायत डौंडीलोहारा के वार्ड क्रमांक 12 , 13 संजय नगर निवासियों में पेयजल के लिए दर-दर भटकने को हो रहे मजबूर , पेयजल के लिए हो गई है किल्लत , भूजल स्तर गिरा माननीय कलेक्टर ने डी एम एफ फंड से एक सप्ताह पूर्व दिए थे स्वीकृति ,बोर खनन हुआ पर अब तक मोटर पंप और पाइपलाइन जोड़ने का कार्य प्रारंभ नहीं नगर पंचायत दिखाएं गंभीरता बेहतर मैनेजमेंट के साथ करें पेयजल व्यवस्था वार्ड वासियों को ना हो परेशानी रखे इसका ध्यान नागरिक हित सर्वोपरि होना चाहिए
वार्ड वाशियो ने दिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को 2 दिन पूर्व लिखित आवेदन , फिर भी अब तक नहीं सुधरी व्यवस्था बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं लोग , 1 सप्ताह पहले पेयजल समस्या के तत्कालीक समाधान के लिए जिला खनिज न्यास निधि माननीय कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रावल सर जिला बालोद के माध्यम से बोर खनन के बाद भी मोटर पंप डालने और पाइपलाइन जोड़ने का कार्य अब तक नहीं हुआ प्रारंभ , इस पेयजल समस्या को गंभीरता से लेते हुए मोटर पंप डालने पाइपलाइन जोड़ने का कार्य को अति शीघ्र पूरा करते हुए वार्ड वाशियो को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें
0 Comments