*सरगुजा आयुक्त ने मावा मोदोल लाइब्रेरी दुर्गूकोंदल का किया निरीक्षण*
दुर्गूकोंदल ।लाइब्रेरी ज्ञान का एक महत्वपूर्ण स्रोत है यह छात्रों, शोधकर्ताओं सहित सभी लोगों को ज्ञान प्राप्त करने ,सीखने और पढ़ाई करने का एक अच्छा व्यवस्थित और शांत माहौल प्रदान करता है। इसी उद्देश्य के साथ मावा मोदोल लाइब्रेरी दुर्गूकोंदल की स्थापना की गई है जो कि क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने बेहतर साधन साबित हो रहा है। जहां तेजी से विद्यार्थी पंजीकृत होकर अध्ययन का लाभ उठा रहे हैं।इसी दौरान शनिवार को नरेंद्र दुग्गा आयुक्त सरगुजा द्वारा मावा मोदोल लाइब्रेरी दुर्गूकोंदल का निरीक्षण किया गया तथा नीट यूपीएससी ,सीजीपीएससी की तैयारी कर रहे यशिका गायकवाड, आयुष, सरिता ठाकुर ,किशन नरेटी से बातचीत कर तैयारी की जानकारी ली एवं अपने अनुभव साझा कर सुझाव प्रदान किया। उन्होंने लाइब्रेरी का अवलोकन कर बहुत ही प्रसन्नता जाहिर की एवं कहा की इससे क्षेत्र के लोगों विशेषकर विद्यार्थियों और प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को काफी सहायता मिलेगी। यह समाज को शिक्षा से जोड़ने का उत्कृष्ट सराहनीय प्रयास है।उनके द्वारा लाइब्रेरी की पुस्तकों ,उपलब्ध संसाधनों का अवलोकन किया गया। साथ ही वाटर कूलर, सीसीटीवी कैमरा एवं एसी की व्यवस्था करने जनपद सीईओ सुरेंद्र बंजारे से बात की। इस दौरान उनके साथ जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल , जिला मिशन समन्वयक रवि मिश्रा,खंड शिक्षा अधिकारी एस पी कोसरे भी मौजूद थे।
मावा मोदोल लाइब्रेरी दुर्गूकोंदल के नोडल अधिकारी एवं सहायक खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी मंडावी ने अवगत कराया की लाइब्रेरी में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित श्रेष्ठ पुस्तकों का संग्रह उपलब्ध है जिसका लाभ अध्यनरत विद्यार्थी ले रहे हैं साथ ही क्षेत्र में लाइब्रेरी की लोकप्रियता के कारण ही कई सामग्रियां एवं राशि प्राप्त हो रही है ।जिसमें शिक्षक शंकर दास नागवंशी द्वारा स्टेशनरी, ओम प्रकाश उयके ,योगेश मरकाम, श्याम सिंह नेगी द्वारा एक-एक हजार की राशि ,गुप्त दानदाताओं द्वारा 3500 की राशि,मटका एवं वॉटर जार प्रदान की गई है ।इसमें से राशि का उपयोग जिओ फाइबर इंटरनेट लगाने में एवं अन्य संसाधनों के रखरखाव पर उपयोग की जा रही है। साथ ही उन्होंने अपील की है कि क्षेत्र के अधिक से अधिक लोग पंजीयन कर अध्ययन का लाभ उठाएं।
लाइब्रेरी के बेहतर संचालन हेतु सहायक के रूप में राजकुमार चंद्राकर, योगेश्वर मरकाम,थानेंद्र बहादुर नागवंशी, कौशल जैन ,नरेंद्र साहू ,राजेश कुर्रे, शत्रुघ्न नेताम की नियुक्ति की गई है।
0 Comments