­

Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: राजनांदगांव पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

 राजनांदगांव पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

सोमनी पुलिस की बड़ी कार्यवाही 

आरोपियों द्वारा जिले एवं आसपास के जिला में घुम-घुमकर रेकी कर देता था घटना को अंजाम।

मोटर सायकल चोरी करने वाले 03 आरोपी एवं 06 खरीददार गिरफतार।

आरोपियों के कब्जे से 11 नग दुपहिया वाहन एवं दो नग कटा हुआ दुपहिया वाहन जप्त।

जप्त दोपहिया वाहन कीमती 5,40,000/- रूपये बरामद।

आरोपियों के विरूद्ध धारा 35(1)(म्) बी.एन.एस.एस., 317(2), 303(2) बीएनएस तहत की गई है कार्यवाही।




मोटरसायल चोरी करने वालों के विरूद्ध यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।प्रार्थी टहलदास निर्मलकर पिता सुरेश निर्मलकर उम्र 36 साल निवासी ग्राम ठाकुरटोला दिनांक 13.04.2025 को थाना सोमनी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका मोटर सयकल  सुपर स्प्लेण्डर क्रमांक सीजी 08 जी 9985 को उसके घर के सामने से शाम करीबन 04ः30 बजे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया, मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया बाद पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहूल देव शर्मा के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में प्रभारी अधिकारी थाना सोमनी उप निरीक्षक जलालुददीन खान के नेतृत्व में थाना सोमनी पुलिस एवं सायबर सेल की टीम गठित कर आरोपी पता तलाश दौरान मुखबीर सूचना पर से संदेही देवेन्द्र साहू पिता हुकुमचंद साहू उम्र 31 साल निवासी ग्राम बरगाही थाना घुमका जिला राजनांदगांव छ0ग0 को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर घटना दिनांक 13.04.2025 को अपने दोस्त तामेश्वर बारले के साथ मिलकर अपने चोरी के मो0सा0 एचएफ डिलक्स से मो0सा0 सुपर स्प्लेण्डर क्रमांक सीजी 08 जी 9985 को ग्राम ठाकुर टोला से चोरी करना बताये, आरोपी देवेन्द्र साहू से कडाई से पुछताछ करने पर अपने दोस्त तामेश्वर वर्मा पिता मोरध्वज वर्मा उम्र 23 साल निवासी ग्राम ठेलकाडीह थाना ठेलकाडीह जिला के0सी0जी0  छ0ग0 के साथ मिलकर 01. उरला दुर्ग ओव्हर ब्रिज के उपर से एक नीले रंग की पल्सर को चोरी कर बुंदेली के नितेश वर्मा को 15,000/- मे बेचना, 02. करीबन 4-5 माह पहले राजनांदगांव के राजइम्पीरियल होटल के पास से बजाज सीटी 100 नीले रंग को चोरी कर रंग से पेंट कर बुंदेली के नितेश वर्मा को 5,000/- मे 03. करीबन 4 माह पहले खैरागढ शराब भटटी के पास से सुपर स्पैंडर को चोरी कर बुंदेली के रूपेश वर्मा को 10,000/-रू मे बेचना, 04. करीबन 4 माह पहले तुमडीबोड जाकर सुपर स्पैंडर काला ग्रे रंग मोसा0 को चोरी कर भोथी जालबांधा के दुलेश्वर वर्मा को 10,000/-रू मे बेचना, 05. करीबन 2 माह पहले कोहका बाजार चिचोला के पास काले रंग की स्पैंडर प्लस चोरी कर बुंदेली के संजय वर्मा को 10,000/-रू मे बेचना, 06. करीबन 2 माह पहले मोहारा शराब भटटी से एक सफेद रंग के एक्टीवा स्कूटी को चोरी कर धौराभांठा के संजय वर्मा को 8,000/-रू मे बेचना, 07. करीबन 2 माह पहले राजनांदगांव के चौपाटी के पास से काले रंग का एक्टीवा चोरी किये है। 08. करीबन 1 माह पूर्व खैरागढ शराब भटटी के पास से मोसा0 होण्डा ड्रीम युगा को चोरी किये थे जिसे दुकान मे ब्लेड से कांट कर अब्दूल खान कबाडी तिलई के पास टूकडा टूकडा कर के बेचनां, 09. करीबन 20 दिन पहले सिंघोला करमतरा के पास से एचएफ डिलक्स लाल काले रंग की मोसा0 को चोरी करना, 10. करीबन 01 सप्ताह पूर्व ग्राम बघेरा सोमनी से एक मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस काला रंग को बताये, आरोपीगण से घटना में प्रयुक्त मो0सा0 एक्टीवा क्रमांक सीजी 07 व औजार को एवं चोरी की गयी मो0सा0 10 नग कुल कीमती 5,40,000/- रूपये को आरोपीगण से जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है। आरोपीगण के विरूद्ध धारा 35(1)(म्) बी.एन.एस.एस., 317(2), 303(2) बीएनएस के तहत विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। 

उपरोक्त कार्यवाही में थाना सोमनी के उनि जलालुददीन खान, सउनि आर0 राजू. प्र0आर0 डूलेश्वर साहू, हेमंत अनंत, आर0 सहबाज सिद्धिकी, बेनु नेताम, मनोज ठाकुर, काली चरण देशमुख, क्षत्रपाल वर्मा एवं सायबर सेल के सउनि द्वारिका लाउत्रे, आर0 आदित्य सिंह, हेमंत साहू, अविनाश झा, मनीष वर्मा, अवधकिशोर साहू का सराहनीय योगदान रहा है। 

आरोपीगण का विवरण -

मुख्य आरोपीगण

01.  देवेन्द्र साहू पिता हुकुमचंद साहू उम्र 31 साल निवासी ग्राम बरगाही थाना घुमका जिला राजनांदगांव छ0ग0

02. तामेशवर वर्मा पिता मोरध्वज वर्मा उम्र 23 साल निवासी ग्राम ठेलकाडीह थाना ठेलकाडीह जिला के0सी0जी0 छ0ग0।

03. तामेशवर बारले उर्फ तम्बु पिता स्व0 अर्जुनदास बारले उम्र 35 साल निवासी ग्राम पदुमतरा थाना ठेलकाडीह जिला के0सी0जी0 छ0ग0

सह आरोपीगण वाहन खरीददार

04. संजय वर्मा पिता सुबउ वर्मा उम्र 18 साल निवासी ग्राम बुंदेलीखुर्द थाना ठेलकाडीह जिला के0सी0जी0 छ0ग0

05. रूपेश वर्मा पिता श्रवण वर्मा उम्र 24 साल निवासी ग्राम बुंदेलीखुर्द थाना ठेलकाडीह जिला के0सी0जी0 छ0ग0

06. संजय वर्मा पिता कपिल वर्मा उम्र 27 साल निवासी ग्राम धौराभाठा थाना थाना ठेलकाडीह जिला के0सी0जी0 छ0ग0

07. मो0 अब्दुल खान पिता मोहर्रम खान उम्र 42 साल निवासी ग्राम तिलई पुलिस चौकी चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव छ0ग0। 

08. नितेश वर्मा पिता कुशल वर्मा उम्र 21 साल ग्राम बुंदेलीखुर्द थाना ठेलकाडीह जिला के0सी0जी0 छ0ग0

09. दुलेश्वर वर्मा पिता भूषेण वर्मा उम्र 26 साल निवासी ग्राम भोथी पुलिस चौकी जालबांधा थाना खैरागढ जिला के0सी0जी0 छ0ग0।

 छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे