*खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह के समापन समारोह में बजरंग माइंस को मिले तीन पुरस्कार*
*एमईएमसी सप्ताह में निरीक्षण के दौरान माइंस में चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे चंचल दुग्गा को राज्य स्तर पर मिला द्वितीय पुरस्कार*
दुर्गुकोंदल। बीते शुक्रवार को रायपुर के होटल मेफेयर में आयोजित आठवें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के समापन समारोह में गोयल ग्रुप की श्री बजरंग आयरन ओर माइंस को तीन पुरस्कार मिले। ज्ञात हो कि दिसंबर माह में खान पर्यवरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह कार्यक्रम के तहत खदानों का निरीक्षण किया गया था और उस समय खदान का निरीक्षण करने आए सदस्यों ने बजरंग माइंस प्रबन्धन की जमकर तारीफ की थी। उस कार्यक्रम में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे शासकीय विद्यालय दुर्गुकोंदल के छात्र चंचल दुग्गा द्वारा बनाई गई पेंटिंग को भी राज्य स्तर पर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। बजरंग माइंस को मिनरल कन्जर्वेशन के लिए प्रथम, मिनरल बेनिफिकेशन के लिए द्वितीय तथा वेस्ट डम्प मैनेजमेंट के लिए तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गोयल ग्रुप की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिए गोयल ग्रुप के माइनिंग हेड सुरेश अग्रवाल, एजेंट डी के मोहन्ता, खान प्रबन्धक डी एन मोहन्ता, जियोलॉजिस्ट राजकुमार गुप्ता, सत्यरंजन मोहन्ता तथा शशांक भुवाल उपस्थित रहे।
0 Comments