डोंगरगढ़ बेलगांव ठाकुरटोला पूर्व सरपंच दीनीबाई साहू पति हेमकुमार साहू द्वारा पंचायत मेंधांधली एवं अवैध काम,
सरपंच पति द्वारा अवैध ईट भट्टा लाखों का अवैध लकड़ी स्टॉक सूत्रों से जानकारी अनुसार पूर्व सरपंच दीनीबाई के द्वारा पंचायत में धांधली के कारण अभी एक माह बीत जाने के बाद भी वर्तमान सरपंच को अभी तक पदभार नहीं दिया गया
पंचायत में मीटिंग के दौरान हिसाब दिए बगैर मीटिंग से उठ कर चले जाना पंचायत में सरपंच चुने एक माह बीत जाने के बाद भी पदभार नहीं देना बड़े भ्रष्टाचार की ओर इशारा
दीनीबाई सरपंच पति द्वारा पंचायत के पैसे का दुरुपयोग सूत्रों के मानेअपने अवैध धंधा ईट भट्टा लकड़ी के अवैध स्टॉक में खुलकर खर्च किया हैं,जो कि पिछले साल काटीगई लाखों की अवैध लकड़ी आज भी स्टॉक हैं।
पद और पैसों के नसे में चूर सरपंच दीनी बाई पति हेमकुमार साहू कब तक अपने जिम्मेदारी से भागते रहेंगे,
अधिकारीयो द्वारा इनके अवैध काम पर कितनी जल्द कार्यवाही किया जाता हैं,
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments